Jadugora: यूसिल के चीफ टाइम कीपर मंगल सिंह 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो गए. उनके सम्मान में आज गुरुवार को विभागीय कर्मचारियों की ओर टाइम ऑफिस में सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई. मंगल सिंह ने 21 जून 1989 के दिन यूसिल में योगदान दिया था और 35 साल छह महीना 10 दिन कंपनी में सेवा दी.
ईमानदारी एवं सादगी को सराहा
इस मौके पर आयोजित समारोह को उनके कनिष्ठ राजेंद्र प्रसाद समेत कई लोगों ने संबोधित करते हुए उनकी ईमानदारी एवं सादगी को सराहा. वक्ताओं ने कहा कि कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई कनिष्ठ विभागीय कर्मचारियों को टाइम ऑफिस के कार्यों के निष्पादन के गुर सिखाए. इनकी ईमानदारी व सादगी को आज भी लोग लोहा मानते हैं. इस कार्यक्रम में टाइम ऑफिस की ओर से राजेंद्र प्रसाद, दिलीप कुमार मंडल, नेहरू माझी, वीरेंद्र शर्मा, अशोक करूवा, मिर्जा मार्डी, राम मांझी एवं मोहन मुर्मू उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : JSSC-CGL : CBI जांच को लेकर हाईकोर्ट में दाखिल होगी याचिका! हजारों छात्र बनेंगे प्रार्थी
[wpse_comments_template]