Ranchi: भाजपा प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को दिन के 11.30 बजे स्वर्गीय गुरविंदर सिंह सेठी का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए लाया गया. प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय ने भाजपा का ध्वज स्वर्गीय गुरविंदर सिंह सेठी के पार्थिव शरीर पर अर्पित कर उन्हें नमन किया,पुष्प गुच्छ अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय ने कहा कि स्वर्गीय गुरविंदर सिंह सेठी का असामयिक निधन प्रदेश भाजपा के लिए अपूरणीय क्षति है. वे एक समर्पित और सेवाभावी कार्यकर्ता थे. लोगों के दुख दर्द में सदैव खड़े रहते थे. भाजपा के अलावा कई सामाजिक संस्थाओं से उनका जुड़ाव था. एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने अपनी विशिष्ट पहचान बनाई थी. भाजपा ने उन्हें जो जिम्मेवारी दी उसे उन्होंने बखूबी निभाया, नाराजगी और शिकायत उन्हें दूर-दूर तक नहीं छू पाया.पार्टी में स्वर्गीय सेठी जैसे कार्यकर्ता बिरले मिलते हैं.
इसे भी पढ़ें –बांग्लादेश : इस्कॉन संत चिन्मय कृष्ण दास की जमानत याचिका खारिज, पूर्व राजदूत ने कहा, यह न्याय का मजाक
हरमू मुक्तिधाम में हुआ अंतिम संस्कार
भाजपा प्रदेश कार्यालय में अंतिम दर्शन के बाद स्वर्गीय सेठी का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए हरमू मुक्ति धाम लाया गया. जहां सिख परंपरा के अनुसार उन्हें उनके पुत्र अस्मित सिंह द्वारा मुखाग्नि दी गई. पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा अंतिम संस्कार में शामिल हुए. उनके पुत्र सहित परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदना प्रकट की और ढांढस बंधाया. मुंडा ने कहा कि ईश्वर स्वर्गीय गुरविंदर सिंह सेठी की आत्मा को शांति प्रदान करें तथा परिजनों को दुख की बेला में धैर्य और साहस प्रदान करें.
ये रहे मौजूद
श्रद्धांजलि देने वालों में पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यदुनाथ पांडेय,विधायक नवीन जायसवाल,आरती कुजूर,अजय मारू,ऊषा पांडेय,सुबोध सिंह गुड्डू,वरुण साहू,अमरदीप यादव,पवन साहू,शशांक राज, कमाल खान,लक्ष्मी चंद दीक्षित,शिवपूजन पाठक,प्रेम मित्तल,चुन्नू मिश्रा,रौशनी खलखो,माया सिंह,मंजुलता दुबे,शोभा यादव,संदीप वर्मा,बलराम सिंह,रमेश सिंह,सूरज चौरसिया,सतीश सिन्हा,सांवरमल अग्रवाल,हरविंदर बेदी,अरविंद खुराना,बलबीर सलूजा,रविप्रकाश टुन्ना सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.
इसे भी पढ़ें –प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 : ओवैसी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 17 फरवरी को सुनवाई
[wpse_comments_template]