Latehar : लातेहार जिला प्रशासन लोगों से यातायात नियमों का पालन कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. इसके बावजूद लोग यातायात नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. यही कारण है कि आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए प्रशासन ने अब गांधीगिरी का सहारा लिया है. डीटीओ सुरेंद्र कुमार व डीएसपी संजीव कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों को फूल-माला भेंटकर व हाथ जोड़कर उनसे यातायात नियमों का पालन करने की अपील की.
यह अभियान जिला मुख्यालय के जिला कंट्रोल रूम के पास चलाया गया. इस दौरान डीटीओ व डीएसपी ने ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों को हिदायत भी दी. इसके साथ ही हेलमेट पहन का बाइक चलाने वालों व सीट बेल्ट लगाकर कार चलाने वालों को गुलाब फूल देकर सम्मानित किया गया. अभियान में सड़क सुरक्षा टीम व डीटीओ कार्यालय के कर्मी शामिल थे.
यह भी पढ़ें : लातेहार : डीवीसी ने तुबेद कोलियरी क्षेत्र में जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल