Kasmar (Bokaro) : राज्य के मंत्री सह गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद ने शुक्रवार को कसमार प्रखंड में 3 धान अधिप्राप्ति केंद्रों का उद्घाटन किया. ये केंद्र प्रखंड के पिरगुल, बगदा व मधुकरपुर में खोले गए हैं. इस दौरान मंत्री ने पिरगुल में कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहे दर्जनों गरीब बच्चों के बीच स्वेटर का भी वितरण किया. समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने किसानों को पैक्स का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की. कहा कि धान अधिप्राप्ति केंद्र के संचालक यह सुनिश्चित करें कि किसान बिचौलियों की बजाय केंद्र में ही अपना धान बेचें. बिचौलिये किसानों के घरों में जाकर ओने–पौने दाम में धान की खरीदारी कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अगर कोई बिचौलिया किसान को ठग कर गलत तरीके से धान खरीदने की कोशिश करे, तो तुरंत सूचित करें. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी है. उन्होंने केंद्र संचालकों से कहा कि किसानों को पैक्स में धान बेचने के लिए प्रेरित करें. मौके पर कसमार प्रखंड प्रमुख नियोति डे, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष दिलीप हेम्ब्रम, जिला सहकारिता पदाधिकारी शालिनी खलको, बीडीओ नम्रता जोशी, सीओ प्रवीण कुमार,प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी रंजीत राणा, मुखिया सरिता देवी, राजेंद्र महतो, मनोज महतो, पंसस विनोद महतो, हेमंती देवी, पिरगुल पैक्स अध्यक्ष मोहन महतो, बगदा पैक्स अध्यक्ष छत्रु महतो, मधुकरपुर पैक्स अध्यक्ष गणेश नायक समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : सीएम से मिले कई आइएएस व आइपीएस अफसर