Ranchi : राज्य सरकार ने मंईयां योजना के लाभुकों के लिए एक नई पहल शुरू की है. इसके तहत, इन महिलाओं को स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) से जोड़ा जायेगा, जिससे उनके उद्यमिता कौशल को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही वे समाज में सक्रिय रूप से योगदान कर पायेंगी.
मंत्री का निर्देश, लाभुकों की सूची तैयार कर एसएचजी से जोड़ें
ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने इस संबंध में निर्देश दिया है कि मंईयां योजना के लाभुकों की सूची तैयार की जाये और उन्हें एसएचजी से जोड़ा जाये. इसके अलावा, राज्य में स्वंय सहायता समूहों की संख्या में वृद्धि किये जाने की आवश्यकता पर भी बल दिया गया है.
वर्तमान में तीन लाख एसएचजी समूह कार्यरत
वर्तमान में, झारखंड में करीब तीन लाख एसएचजी समूह कार्यरत हैं. राज्य में 56 लाख 61 हजार 791 महिलाएं मंईयां योजना से जुड़ी हैं, जिन्हें सरकार हर माह 2500 रुपये दे रही है. इस हिसाब से इस योजना के तहत महिलाओं को सालाना 30 हजार रुपये दिये जायेंगे. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा था कि महिलाएं समूह में 500 से 1000 रुपये भी जमा कर सकती हैं.