Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल वन क्षेत्र काया्रलय परिसर में बुधवार को जंगली हाथी से प्रभावित परिवारों को मुआवजा राशि का चेक सौंपा गया. ईचागढ़ की विधायक सविता महतो ने अपने हाथों से वन विभाग की ओर से मिलने वाली मुआवजा राशि का चेक पीड़ित परिवार के सदस्यों को सौंपा. छह माह पहले झुंड से अलग घम रहे दंतैल हाथी ने नीमडीह प्रखंड के सीमा गांव की रहने वाली ममता महतो और मुरु गांव के रहने वाले सूरज महतो का मकान क्षतिग्रस्त कर दिया था. पीड़ित परिवारों ने वन विभाग को इसकी सूचना देकर मुआवजा राशि की मांग की थी.
मिला एक लाख 30 हजार रुपये का मुआवजा मिला
रेंज कार्यालय परिसर में बुधवार को विधायक सविता महतो ने पीड़ित परिवार के ममता महतो और सूरज महतो को एक लाख 30 हजार रुपये का चेक सौंपा. इस अवसर पर विधायक ने जंगली हाथी से क्षेत्र के लोगों की जान व माल की सुरक्षा करने के लिए वन विभाग को सतर्कता के साथ काम करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर वन क्षेत्र पदाधिकारी शशि रंजन, वनपाल राधारमण ठाकुर, झामुमो नेता विश्वरंजन महतो, मंत्री महतो समेत कई लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Chandil : विवेकानंद जयंती पर होगा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन