NewDelhi : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव को लेकर दांव पर दांव खेल रहे हैं. अब उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिख कर जाट समाज को केंद्र की ओबीसी लिस्ट में शामिल करने की मांग की है. केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में आरोप लगाते हुए कहा, आपने(मोदी ) दिल्ली के जाट समाज को धोखा दिया. पत्र में लिखा कि दिल्ली में ओबीसी दर्जा प्राप्त जाटों और सभी अन्य जातियों को केंद्र की ओबीसी सूची में शामिल किया जाये
#WATCH | Delhi: AAP National Convenor Arvind Kejriwal says, “5 castes in addition to the Jaat community are also there in the state OBC list but not in the centre’s OBC list… These 5 castes should also be included in the centre’s OBC list so that the youth of these 5 castes can… pic.twitter.com/jK9o5z3G82
— ANI (@ANI) January 9, 2025
केंद्र सरकार 10 साल से जाट समाज को ओबीसी आरक्षण के नाम पर धोखा दे रही है
अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार 10 साल से जाट समाज को ओबीसी आरक्षण के नाम पर धोखा दे रही है, लिखा कि 2015 में जाट समाज के नेताओं को घर बुलाकर वादा किया गया था कि दिल्ली के जाट समाज को केंद्र की ओबीसी लिस्ट में शामिल किया जायेगा. कहा कि साल 2019 ने अमित शाह ने जाट समाज को ओबीसी लिस्ट में लाने का वादा किया. पूछा कि जब राजस्थान के जाट समाज के छात्रों को डीयू में आरक्षण मिलता है तो दिल्ली के जाट समाज को क्यों नहीं मिलना चाहिए?
दिल्ली के जाट समाज के हजारों बच्चे डीयू में दाखिले से वंचित
अरविंद केजरीवाल का कहना था कि केंद्र की ओबीसी लिस्ट में नाम दर्ज होने नहीं होने से दिल्ली के जाट समाज के हजारों बच्चे डीयू में दाखिले से वंचित रह जाते हैं. दिल्ली में ओबीसी लिस्ट में होने के बावजूद केंद्र सरकार के संस्थानों में जाटों को लाभ नहीं मिलता है. दिल्ली के जाट समाज को कॉलेज के एडमिशन या नौकरी में आरक्षण नहीं मिलता. कहा कि प्रधानमंत्री ने खुद घोषणा की थी कि जाट समाज को आरक्षण मिलेगा. कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री झूठ बोल रहे हैं. कहा कि मैंने पीएम को कल चिट्ठी लिखी है. उनका वादा याद दिलाया है, जो उन्होंने जाट समाज से किया था.