युवक को सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो पोस्ट करना पड़ा महंगा
Gaya : गया में युवक को सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो पोस्ट करना महंगा पड़ा है. पुलिस ने उसे आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला बाराचट्टी थाना क्षेत्र के काहुदाग है. गिरफ्तार युवक की पहचान दीपक कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, युवक सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो और वीडियो पोस्ट कर रहा था. जिससे लोगों में दहशत और भय का माहौल बन रहा था. जब बाराचट्टी पुलिस को इस गतिविधि की जानकारी मिली, तो युवक पर कार्रवाई की.
युवक के पास हथियार कहां से आया, पता लगा रही पुलिस
इस संबंध में एसएसपी आनंद कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस को सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो और वीडियो वायरल करने की जानकारी मिली थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू की. इस दौरान जब युवक ने पुलिस को देखा, तो वह भागने लगा. लेकिन पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया. आनंद सिंह ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही युवक के पास हथियार कहां से आया, इसका भी पता लगाया जा रहा है.