Giridih : शहर के कालीबाड़ी चौक के पास शुक्रवार की सुबह एक युवक ने बच्चू नाम के व्यक्ति को पत्थर से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया. जिसकी सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. बताया जाता है कि जिस युवक ने हत्या की है, वह नशे का आदि है. वारदात को अंजाम देते समय भी वह नशे में धुत था. दोनों शास्त्री नगर का रहने वाला बताया जा रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बच्चू हर दिन की तरह काम करने के लिए कांटी फैक्ट्री जा रहा था. इसी दौरान करण सिंह ने बच्चू पर पत्थर से जानलेवा हमला किया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. कुछ स्थानीय लोग आनन-फानन में बच्चू को सदर अस्पताल ले गये. वहीं कुछ लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ा और मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर नगर थाना प्रभारी शैलेष प्रसाद दल-बल के साथ पहुंचे और आरोपी को अपने कब्जे में ले लिया. स्थानीय लोगों की मानें तो करण और बच्चू के बीच कोई दुश्मनी नहीं थी. वह पहले भी कई लोगों को मारकर घायल कर चुका है. लोगों का कहना है कि आरोपी नशे का आदी है और हमेशा डेंड्रराइट पीता है.