Lucknow : यूपी के जिला गाजियाबाद स्थित मुरादनगर श्मशान घाट में एक बड़ा हादसा हुआ है. खबर है कि निर्माण कार्य के दौरान तेज बारिश होने से लिंटर गिर गया. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गयी है. कई लोग मलबे में दबे हुए हैं.घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
#UPCM श्री @myogiadityanath जी ने जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर में छत गिरने की घटना का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) January 3, 2021
इसे भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश : रोहतांग के पास अटल सुरंग में बर्फबारी के कारण फंसे 300 यात्रियों को रेस्क्यू किया गया
सीएम योगी मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की सहायता की घोषणा की
सीएम योगीआदित्यनाथ ने तुरंत संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है. हादसे के बाद राहत टीमें मौके पर पहुंची. सीएम योगी ने गाजियाबाद के डीएम और एसएसपी को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के निर्देश दिये हैं.
जान लें कि मुरादनगर के श्मशान घाट परिसर में जो भवन गिरा है, वह 10 साल पुराना है. इसका निर्णाण नगरपालिका ने किया था. यहां भवन के लिंटर का निर्माण हो रहा थाय इसी दौरान बारिश होने से लिंटर गिर गया. जानकारी के अनुसार इस हादसे में शामिल लोग अंतिम संस्कार करने के लिए श्मशान घाट आये थे
इसे भी पढ़ें : भारत बायोटेक की वैक्सीन पर कांग्रेस को संदेह, शशि थरूर का डॉ हर्षवर्धन से सवाल, ट्रायल पूरा नहीं तो अनुमति क्यों?