Chatra: चतरा लोकसभा के सांसद कालीचरण सिंह रविवार को जोरी के रास्ते हंटरगंज पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उन्हें गुलदस्ता व बुके देकर स्वागत किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि विधानसभा का चुनाव सिर पर है. अतः आप सभी तमाम कार्यकर्ता पूरी तन्मयता और एकजुटता के साथ चुनाव कार्य में लग जाएं. उन्होंने कहा कि जब तक प्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं बनती है, तब तक विकास की कल्पना कोरा सपना है. उन्होंने कहा कि प्रत्याशी के चयन की चिंता छोड़ें और प्रधानमंत्री मोदी के जन उपयोगी योजनाओं की जानकारी घर-घर जाकर मतदाताओं को बताएं. उन्होंने आगे बताया कि मुझे चुनाव जीते अभी 100 दिन भी नहीं हुए है. इस बीच मैं चतरा की जनता के लिए वर्षों से बहुप्रतीक्षित मांगों के लिए आवाज उठाया. इस पर छात्र को रेलवे की सुविधा से जोड़ने के लिए चतरा से गया व चतरा से चंदवा के लिए अभियंताओं की टीम के द्वारा डीपीआर तैयार करवाया जा रहा है. कहा कि इस कार्य में 17 अभियंताओं की टीम लगी हुई है.
हंटरगंज में बाईपास का डीपीआर बनवाया जा चुका है
सांसद ने कहा कि रांची-चतरा मार्ग में चंदवा के पास रेल ओवर ब्रिज की स्वीकृति दिलाई तथा निविदा कराने का काम किया है. जिले के अति व्यस्ततम जोड़ी व हंटरगंज में बाईपास का डीपीआर बनवाया जा चुका है, जिसका टेंडर अक्टूबर माह तक हो जाएगा. इसके अलावा चतरा शहर को सड़क जाम से मुक्ति दिलाने के लिए नई बाईपास तथा सिमरिया में बाईपास जो लंबे समय से लंबित था को प्रगति दिलाने का कार्य कराया है. एक महीना के अंदर इन दोनों योजनाओं में कार्य प्रारंभ हो जाएगा. उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए प्रदेश में अपनी सरकार का होना बहुत आवश्यक है. उन्होंने झारखंड सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में लूट और झूठ की सरकार चल रही है. अधिकारी बेलगाम हो गए हैं. पैसे और पहुंच के बल पर सभी अनैतिक कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है और सबसे दुखद पहलू यह है कि इन सारी अनैतिक कार्यों की छूट प्रदेश के मुखिया हेमंत सोरेन ने दे रखी है. अब बिना समय गंवाए इस सरकार की विदाई के लिए आप लोग कमर कस लें.
इसे भी पढ़ें – ट्रेनी महिला डॉक्टर रेप हत्या मामला : टीएमसी सांसद जवाहर सरकार ने ममता बनर्जी को भेजा इस्तीफा
Leave a Reply