Hariharganj Hussainabad, Palamu: मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी के अवसर पर बुधवार को हरिहरगंज में आकर्षक झांकी के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. परंपरागत हथियारों के साथ करतब दिखाया. थाना के समीप महावीर मंदिर से शोभायात्रा निकलकर न्यू बस स्टैंड, अररुआ मोड़ सहित प्रमुख मार्गों से होते हुए शहर तक पहुंची. इस दौरान जगह-जगह कलाकारों ने शस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन किया. वही दर्जनों स्थानों पर जुलूस में शामिल राम भक्तों के लिए चना, गुड़, शरबत आदि का वितरण किया गया. इस दौरान युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था.
इसे भी पढ़ें-रांची: बजरंगबली के झंडे के साथ तिरंगा बना आकर्षण का केंद्र
शोभायात्रा में गणमान्य लोग रहे मौजूद
भक्ति गीतों पर लोग झूमते रहे. इधर रामनवमी शोभा यात्रा शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए थाना प्रभारी चंदन कुमार के नेतृत्व में सभी चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात थी. शोभायात्रा में झांकियां लोगों की आकर्षित कर रही थी. शोभायात्रा में विधायक कमलेश कुमार सिंह, पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता, भाजपा नेता रविंद्र कुमार सिंह, कर्नल संजय सिंह, विनोद कुमार सिंह, समाजसेवी राजीव रंजन, सरोज प्रसाद कुशवाहा, संतोष प्रजापति, कृष्ण कुमार सिंह, अरुण मिश्रा, सत्येंद्र मेहता, मनीष सिंह, गंगा जायसवाल, भोला गुप्ता, मुन्ना विश्वकर्मा, विजय यादव, अजीत सिंह, बल्लू बलराम, सोनू जायसवाल, कपेश्वर सिंह, बीनू जायसवाल, पप्पू गुप्ता, रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष सन्नी गुप्ता, सचिव चंदन जायसवाल, कोषाध्यक्ष साकेत कुमार, व्यवस्थापक दिलीप स्वर्णकार, सोनू जायसवाल, जेपी गुप्ता, अजय स्वर्णकार, पुरुषोत्तम जायसवाल उर्फ पिंटू, रविकांत, करण राजीवर, पवन, गोलू, अमित, सौरभ सहित हजारों रामभक्त शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें-हजारीबाग : आर्य कन्या गुरुकुल के बच्चों का हैरतअंगेज करतब
[wpse_comments_template]