Lagatar Desk: ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों का प्यार मिल रहा हैं. फिल्म में ऐश्वर्या राय को देखने के लिये उनके फैंस सिनेमाहॉल पहुंच रहे हैं और फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे है. फिल्ममेकर मणि रत्नम की फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा हैं. इस बीच अभिषेक बच्चन भी पत्नी ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या के साथ फिल्म देखने पहुंचे. जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में पत्नी और बेटी के साथ पोन्नियिन सेल्वन की स्टारकास्ट भी नजर आ रही हैं. फिल्म के पहले पार्ट की ही तरह इसक दूसरा पार्ट भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रहा.
मनोरंजन की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Cholas are back together to watch and celebrate #PS2!#CholasAreBack #PS2 #PonniyinSelvan2 #ManiRatnam @arrahman @madrastalkies_ @LycaProductions @RedGiantMovies_ @Tipsofficial @tipsmusicsouth @IMAX @chiyaan @actor_jayamravi #AishwaryaRaiBachchan @trishtrashers @iamvikramprabhu… pic.twitter.com/nZdbriEvRE
— Lyca Productions (@LycaProductions) April 29, 2023
जानकारी के मुताबिक ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ ने अपने ओपनिंग डे पर 32 करोड़ का कलेक्शन किया है. इस फिल्म को तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ जैसी भाषाओं के साथ-साथ हिंदी में भी रिलीज किया गया है.