Latehar: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, लातेहार ने स्थापना दिवस के मौके पर सदर प्रखंड के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय, नावागढ़ में छात्र अभिनंदन सह छात्र सभा का आयोजन किया. कार्यक्रम लातेहार नगर मंत्री मुकेश कुमार यादव की अध्यक्षता में किया गया. मौके पर विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रमेश उरांव ने कहा कि स्थापना काल के 75 हो गये हैं. इन 75 सालों में विद्यार्थी परिषद की भूमिका समाज व छात्र जीवन के बदलाव में अहम रहा है. विद्यार्थी परिषद के द्वारा परिषद की पाठशाला, ऋतुमति अभियान, परिसर चलो अभियान के अलावा कॉलेज कैंपस में स्थापित हो रहा है. आज समाज में व्यक्ति निर्माण को लेकर अपने जीवन में इस अभियान को चलाने का काम कर रहे हैं. विद्यार्थी परिषद के मुख्य रूप से राष्ट्रीय कार्यक्रम नौ जुलाई को राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस, छह दिसंबर को सामाजिक समरसता दिवस, 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस, 15 नवंबर भगवान बिरसा मुंडा जयंती व जनजाति गौरव दिवस, 19 नवंबर नारी शक्ति दिवस का आयोजन करता है. प्रधानाध्यापिका आरती कुमारी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद हमेशा छात्र हित को लेकर कॉलेज कैंपस में आंदोलन करती रहती है.
इसे भी पढ़ें – हाईकोर्ट का निर्देश- लालपुर, बिरसा चौक, मेन रोड, हिनू के पास फुटपाथ दुकानें व सब्जी दुकानें हटाएं
Leave a Reply