Gumla: गुमला बाइपास के स्वामी विवेकानंद चौक के समीप मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 76वां स्थापना दिवस को राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया गया. अखिल भारतीय जनजातीय छात्र कार्य प्रमुख प्रमोद रावत ने गुमला बाइपास स्थित स्वामी विवेकानंद चौक पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का ध्वज फहराया गया. दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया गया. विद्यार्थियों को संबोधित करते हु प्रमोद रावत ने कहा कि अभाविप विश्व का सबसे बड़ा और अनुशासित छात्र संगठन है. उन्होंने परिषद के स्थापना उद्देश्य, यात्रा और उपलब्धियों की संक्षिप्त चर्चा की. ज्ञान, शील और एकता को परिषद की विशेषता बताया. वसुधैव कुटुंबकम को आत्मसात करते हुए राष्ट्रीय हितकारी भाव का विकास एवं विस्तार करना परिषद का कार्य रहा है. इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गुमला के जिला प्रमुख डॉक्टर आशुतोष कुमार, प्रो.जी भवानी रजक, मनोज कुमार, शबरी आश्रम के संचालक खेदु नायक, उप मुखिया विकास सिंह, संदीप प्रसाद, जागृति, खुशी, बादल, प्रकाश ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए.
इसे भी पढ़ें – हाईकोर्ट का निर्देश- लालपुर, बिरसा चौक, मेन रोड, हिनू के पास फुटपाथ दुकानें व सब्जी दुकानें हटाएं
Leave a Reply