Ranchi : आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो को जान से मारने की धमकी देने वाला मुंबई से गिरफ्तार हुआ है. मुंबई पुलिस की 6 नंबर क्राइम ब्रांच यूनिट ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें –बेरमो : 11 दिन बाद एक और युवक की मुंबई में मौत, मछली पकड़ने का करता था काम
मुंबई के शिवाजी नगर से हुई गिरफ्तार
नीलेश पांडेय को मुंबई के शिवाजी नगर से गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि आरोपी के द्वारा धमकी देने के लिए जिस नंबर का इस्तेमाल किया गया था. वह गुम हो चुका है. हालांकि स्पूफ कॉल के जरिये उसी नंबर का इस्तेमाल किया गया था.
इसे भी पढ़ें –बेरमो : प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी दो बच्चों की मां, पति रिश्ते का देता रहा दुहाई
15 लाख रुपये की मांगी थी रंगदारी
14 अगस्त 2020 को सुदेश कुमार महतो को एक धमकी मिली थी, कि 15 लाख नहीं देने पर उन्हें घर में घुसकर गोली मार दी जायेगी. जिसके बाद सुदेश महतो के निजी सचिव महेंद्र कुमार शर्मा ने रांची के गोंदा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया था. उसके बाद झारखण्ड पुलिस हरकत में आयी और एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा के निर्देश पर बनी टीम के पुलिस अधिकारी ने उत्तर प्रदेश और मुंबई पुलिस से संपर्क किया. इसपर मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी के मोबाइल लोकेशन के आधार पर शिवाजीनगर की बैंगनवाड़ी से गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें –डीसी रहते जिसने OMM कंपनी को पहुंचाया 500 करोड़ का फायदा, वही आज खनन सचिव है
गिरफ्तार आरोपी के ऊपर यूपी और झारखण्ड में कई आपराधिक मामले दर्ज है
गिरफ्तार आरोपी निलेश पांडेय उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का रहने वाला हैं. उस पर उत्तर प्रदेश और झारखण्ड में कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं. आगे की जांच और कार्रवाई के लिए कोर्ट ने 11 जनवरी तक झारखण्ड पुलिस को आरोपी को ट्रांजिस्ट रिमांड पर दिया है. अब रांची पुलिस उसे लाकर पूछताछ करेगी.
इसे भी पढ़ें –एक ही खाता-प्लॉट, क्रेता-विक्रेता भी एक, मगर 10 डिसमिल की कॉमर्शियल और 90 की आवासीय दर पर की रजिस्ट्री