दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति कोविंद देश को करेंगे संबोधित, शाम 7 बजे होगा प्रसारण [caption id="attachment_20670" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> टेलीवीजन के कई शोज में काम कर चुकी हैं निधि[/caption]
दिल्ली के गुरुद्वारे में हुई Karan और Nidhi की शादी
Nidhi और Karan की शादी 24 जनवरी को दिल्ली के गुरुद्वारे में हुई. दोनों ने social media पर शादी की फोटोज शेयर की हैं. फोटोज से पता चल रहा है कि ये शादी काफी सिंपल रही. बता दें कि Nidhi भी टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. वे कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं. [caption id="attachment_20668" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> कपल ने पहना मैचिंग वेडिंग ड्रेस [/caption]
Barkha और Indraneil भी पहुंचे शादी में
इस शादी में दोनों के परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. फोटोज में सभी मेहमानों ने अलग-अलग पोज देकर फोटोज क्लिक करवाये हैं. Karan ने मरुन और क्रीम कलर की शेरवानी और Nidhi ने क्रीम कलर का मैचिंग लहंगा पहना है. इस शादी में टीवी एक्टर Indraneil और एक्ट्रेस Barkha भी पहुंचे थे. दोनों ने न्यूली मैरिड कपल के साथ फोटोज क्लिक करवाया और खूब मस्ती भी की. इसे भी पढ़ें: गणतंत्र">https://lagatar.in/dhanbad-youth-commits-suicide-by-hanging-police-is-investigating/20658/">गणतंत्रदिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति कोविंद देश को करेंगे संबोधित, शाम 7 बजे होगा प्रसारण [caption id="attachment_20667" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> इंद्रनील और बरखा भी शामिल हुए शादी में [/caption]
पहले से ही थी शादी की चर्चा
काफी समय से Karan और Nidhi की शादी की खबरें आ रही थी. Varun की शादी की खबरों में Karan की शादी की खबरें कहीं दब गई थी. कुछ समय पहले दोनों ने अपनी शादी के बारे में फैंस को बताया था. उन्होंने बताया था कि कोरोना के चलते वे अपनी शादी में कम लोगों को बुलाने वाले हैं. इसके अलावा दोनों ने अपनी शादी पर खुशी भी जताई थी. [caption id="attachment_20666" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> वेडिंग फोटोज हो रही हैं वायरल[/caption]
हल्दी, मेहंदी और संगीत की फोटोज हुई वायरल
शादी की सभी रस्मों की फोटोज social media पर वायरल हो रही हैं. हालांकि Varun की शादी के कारण Karan की शादी को ज्यादा सुर्खियां नहीं मिल पाई. Karanveer Mehra ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने दो कारणों से 24 जनवरी को शादी के लिए चुना है. उन्होंने बताया कि एक तो यह दिन शुभ है और इस दिन उन्हें कोई शूटिंग नहीं करनी थी. इसे भी पढ़ें: वेस्ट">https://lagatar.in/west-bengal-legislative-assembly-elections-congress-and-lf-alliance-meeting-on-seat-sharing/20643/">वेस्टबंगाल विधानसभा चुनाव : सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और वामो गठबंधन की बैठक [caption id="attachment_20669" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्त ही हुए शादी में शामिल[/caption]

Leave a Comment