LagatarDesk: एक्ट्रेस Anita Hassanandani के घर मंगलवार को नन्हीं किलकारियां गूंजी हैं. नागिन फेम Anita और उनके पति Rohit Reddy ने 9 फरवरी को अपने बच्चे का स्वागत किया. इनके घर में बेटे ने जन्म लिया है. Rohit Reddy ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी. दोनों के फैंस इस बात को जान काफी खुश हैं. सोशल मीडिया पर ये खुशखबरी शेयर करते हुए रोहित ने लिखा- ‘ओह बॉय!’
फोटो में Rohit, Anita के गाल पर किस करते नजर आ रहे हैं. और Anita बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखायी दे रही हैं. साथ ही इस फोटो में 9 फरवरी, 2021 की तारीख भी लिखी है. उनके पोस्ट शेयर करने के बाद उनको अपने फैंस और इंडस्ट्री के लोगों से काफी बधाइयां मिल रही हैं. उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस से Anita के लिए बहुत प्यार जता रहे हैं.
View this post on Instagram
फैंस को पिछले साल अक्टूबर में दी थी प्रेग्नेंसी की जानकारी
Anita और उनके पति Rohit Reddy ने फैंस को प्रेग्नेंसी की खबर पिछले साल अक्टूबर के महीने में दी थी. Rohit और Anita ने एक क्यूट वीडियो के जरिये इंस्टाग्राम पर ऐलान किया कि वे पेरेंट्स बनने वाले हैं.
Anita और Rohit ने साल 2013 में शादी की थी
वीडियो में दोंनो ने अपने रिश्ते को दिखाया. कैसे उनका रिश्ता दोस्ती से शुरू हुआ था. फिर दोनों को प्यार हुआ और दोनों ने शादी की. और अब दोनों पेरेंट्स वनने वाले हैं. दोनों ने साल 2013 में शादी की थी. एक्ट्रेस टेलीविजन ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की भी कई फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं. वे साल 1999 में फिल्म ‘ताल’ में फिल्म में नजर आयी थीं.
Ekta Kapoor के शो ‘नागिन’ में उनके रोल को खूब पसंद किया गया है. एक्ट्स का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा, लेकिन वह टीवी इंडस्ट्री में अपनी छाप छोड़ने में सफल रही हैं. इन्होंने ये हैं मोहब्बतें, काव्यांजली, क्योंकि सास भी कभी बहू थी और कसम जैसे टीवी शोज में अभिनय किया है.