LagatarDesk: गौतम अडानी की दिग्गज कंपनी Adani Wilmar ने अपने फॉर्च्यून राइस ब्रान कुकिंग ऑयल के विज्ञापनों को रोक दिया है. इस विज्ञापन में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के प्रमुख सौरभ गांगुली इस कुकिंग ऑयल की खूबियों का बखान करते दिखाई देते थे. गांगुली को शनिवार को दिल का दौरा पड़ा था. उनकी एंजियोप्लास्टी करनी पड़ी.
इसे भी पढ़ें:गोमिया : बीइइओ नपे, लेकिन हेराफेरी में लेखपाल और सीआरपी की भूमिका की नहीं हुई जांच
कंपनी का ब्रैंडिंग एजेंसी ने रोका विज्ञापन
इसके बाद सोशल मीडिया पर कंपनी के विज्ञापनों का मजाक उड़ाया जा रहा था. कंपनी का ब्रैंडिंग देखनेवाली क्रिएटिव एजेंसी Ogilvy & Mather इस मामले को देख रही है. इसके साथ ही एजेंसी नये कैंपेन पर भी काम कर रही है. गांगुली को पिछले साल फॉर्च्यून राइस ब्रान कुकिंग ऑयल का ब्रैंड एंबेसेडर बनाया गया था. इस विज्ञापन में गांगुली लॉकडाउन के दौरान हार्ट की देखभाल करने को बढ़ावा देते नजर आये थे. इकोनॉमिक टाइम्स की एक खबर के अनुसार कंपनी के विज्ञापन से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि गांगुली के सभी विज्ञापनों को हटा दिया गया है.
इसे भी पढ़ें:सिमडेगा: धारदार हथियार से मारकर युवती की हत्या, परिजनों को मंगेतर पर शक
सोशल मीडिया पर उड़ाया गया विज्ञापन का मजाक
गांगुली को शनिवार को दिल का दौरा पड़ा था. उनकी एंजियोप्लास्टी की गयी थी. गांगुली को हार्ट अटैक की खबर फैलते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने फॉर्च्यून ब्रैंड को निशाने पर ले लिया. लोगों ने कई सवाल करना शुरु कर दिया. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि Adani Wilmar जिस तेल का आयात करती है और सेलेब्रिटीज जिसका विज्ञापन करते हैं. क्या वे खुद इन सभी चीजों को प्रयोग करते भी है या नहीं.
इसे भी पढ़ें:जैप-1 ने मनाया 141 वां स्थापना दिवस, DGP एमवी राव रहे मौजूद
शनिवार को हुई थी तबीयत खराब
सोमवार को कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल ने बयान जारी कर गांगुली की हेल्थ पर अपडेट दिया है. वुडलैंड्स अस्पताल ने अपने बयान में कहा कि गांगुली के दिल की नसों में ब्लॉकेज हुआ था. अब वे पहले से काफी बेहतर हैं.
इसे भी पढ़ें:ठंड में हिमाचल की वादियों का आनंद ले रही काजल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटोज