- सदर अस्पताल में 340 ऑक्सीजन बेड की सुविधा, मरीजों को परेशानी नहीं हो इसलिए अलग से बनेगा ओपीडी: अरुण कुमार सिंह
- सदर अस्पताल के निरीक्षण को पहुंचे अपर मुख्य सचिव ने स्थिति का लिया जायजा
Ranchi : स्वास्थ विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में 340 ऑक्सीजन युक्त बेड की व्यवस्था की गई है. आईसीयू और एसएनसीयू की व्यवस्था भी यहां है. साथ ही पर्याप्त मात्रा में दवाइयां भी उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि सभी जरूरी सामान स्टॉक में उपलब्ध हैं. सदर अस्पताल में अलग से ओपीडी स्थापित होगी. जहां मरीजों को टेलीमेडिसिन और टेली कंसल्टेंसी की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. ताकि मरीजों को किसी तरह की समस्या ना हो. उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के लाभुकों को कोविड के इलाज में भी लाभ मिलेगा.
104 हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से राज्य के लोग ले सकते हैं डॉक्टरी परामर्श
स्वास्थ विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि 104 हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से राज्य के लोग टेली कंसल्टेंसी का लाभ ले सकते हैं. आवश्यकता पड़ने पर टेली मेडिसिन की सलाह भी दी जाएगी. साथ ही कोरोना मरीजों को दी जाने वाली दवाओं की दस हजार कीट तैयार की गई है.
इसे भी पढ़ें-कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सिंहभूम चैम्बर ने 4 जनवरी की पिकनिक स्थगित की
महामारी से निबटने के लिए निजी अस्पतालों में भी तैयारी
अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि राज्य के निजी अस्पताल भी कोरोना महामारी से निपटने के लिए तैयारी में जुटे हुए हैं. निजी अस्पताल में भी पीएसए प्लांट की स्थापना की गई है.
अपर मुख्य सचिव ने की लोगों से अपील- कोरोना से बचाव के लिए ले डबल डोज वैक्सीन
अपर मुख्य सचिव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करें. साथ ही कोरोना से बचाव को लेकर डबल डोज वैक्सीनेशन जरूर ले. उन्होंने कहा कि 3 जनवरी से बच्चों के टीकाकरण की शुरूआत होगी. अभिभावक अपने 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराएं, ताकि महामारी से उन्हें बचाया जा सके.