Khunti : ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के अपर सचिव टी. के. अनिल कुमार दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे हैं. दौरे के पहले दिन वे खूंटी गये, जहां उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के तहत चल रही विभिन्न योजनाओं का जायजा लिया.
अपर सचिव टी. के. अनिल कुमार ने सखी मंडलों की महिलाओं से बात की. इस दौरान महिलाओं ने अपने अनुभव उनसे साझा किये. उन्होंने बताया कि इस मिशन ने उनके जीवन में कैसे सकारात्मक बदलाव आये हैं. उन्होंने अपनी सफलता की कहानियां सुनायीं और वर्तमान में आ रही चुनौतियों पर भी चर्चा की.
अपर सचिव टी. के. अनिल कुमार और जेएसएलपीएस की सीईओ कंचन सिंह ने तोरपा प्रखंड के तपकरा गांव में संकुल संगठन प्राइवेट लिमिटेड का दौरा किया. यहां लोगों ने उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया.
टी. के. अनिल कुमार और कंचन सिंह ने गठजोर गांव में आजीविका संसाधन केंद्र का निरीक्षण किया, जहां खेती और पशुपालन को लेकर ट्रेनिंग दी जाती है. साथ ही पौधों की भी बिक्री होती है.
आजीविका संसाधन केंद्र में महिलाएं मिर्ची, परवल, स्ट्रॉबेरी, अनानास, केला और ड्रैगन फ्रूट जैसी फसलें उगाती हैं. इसके अलावा यहां मुर्गी पालन, अंडा उत्पादन और बतख पालन भी किया जाता है.
इस दौरान टी. के. अनिल कुमार ने वहां लगे पलाश ब्रांड के स्टॉल भी देखे, जहां आदिवासी महिलाएं अपने हाथों से बनाये पारंपरिक आभूषण बेच रही थीं. उन्होंने इन कारीगरों की तारीफ की.
अपर सचिव ने आजीविका पशु सखी, बागवानी सखी और कृषक सखी से भी बातचीत की. इन कैडरों ने मोबाइल एप्लिकेशन का लाइव डेमो दिखाकर अपनी भूमिकाओं और नवाचारों की जानकारी दी.
अंत में टी. के. अनिल कुमार ने जेएसएलपीएस के राज्य कार्यालय में एक समीक्षा बैठक की, जिसमें LokOS नाम की तकनीक की प्रगति और उसके क्रियान्वयन में आ रही चुनौतियों और उनके समाधान पर चर्चा की. साथ ही पलाश ब्रांड के कामकाज की समीक्षा की.