Adityapur (Sanjeev Mehta) : भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) आदित्यपुर शाखा में सोमवार को 68वां स्थापना दिवस धूमधाम से मना. इस अवसर पर शाखा के सभी एलआइसी परिवार के लोगों ने मिल कर दीप प्रज्वलित किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर सत्यव्रत साहू, अखिलेश प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार और अशोक कुमार दत्ता सहायक प्रशासनिक अधिकारी ने कर्मचारियों और ग्राहकों को सम्बोधित किया. उन्हें एलआईसी के 68 वर्ष के सफर की बातें बताई और पालिसीधारकों के सेवाओं में हुए उतरोत्तर सुधार एवं परिवर्तन पर प्रकाश डाला.
इसे भी पढ़ें : Adityapu : कोल्हान की 14 सीटें मिलेगी भाजपा गठबंधन को – चंपाई
कार्यक्रम में परमेश्वर हेम्ब्रम, पंकज कुमार ठाकुर, अखिलेश्वर शर्मा, संतोष कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सविता कुमारी, पीकेआर पटेल, शर्मिष्ठा प्रसाद, स्वस्तिका मुखर्जी, कल्याणी महतो, पार्वती दास, नमिता मोहंती सरत गिरि, अनिल कुमार, देवाषिश प्रमाणिक, प्रबीर कुण्डु, एससीआर देवगम, अंतनु चक्रवर्ति तथा पालिसी धारक उपस्थित थे. अंत में धन्यवाद ज्ञापन अखिलेश प्रसाद ने किया.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : सीपीआई ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन