Adityapur (Sanjeev Mehta) : चिराग पासवान फैन्स क्लब के रक्तदान शिविर में 80 यूनिट रक्त संग्रह हुआ. यह कार्यक्रम ऑटो क्लस्टर सभागार में सम्पन्न हुआ. इस कार्यक्रम में सामाजिक संगठन साईं शिक्षा फाउंडेशन ने भी सहभागिता निभाई. इस दौरान ऑटो क्लस्टर सभागार में सैंकड़ों युवाओं ने क्लब की सदस्यता ग्रहण की. कार्यक्रम की अध्यक्षता चिराग पासवान फैंस क्लब के अध्यक्ष मनोज पासवान ने किया. कार्यक्रम में रक्तदान के साथ समाज के निचले पायदान के लोगों को आगे बढ़ाने और उनकी मदद करने का संकल्प लिया गया. मनोज पासवान ने बताया कि क्लब का उद्देश्य सामाजिक कार्य के तहत दबे कुचले लोगों को सम्मान दिलाना है.
इसे भी पढ़ें : Jadugoda : बागजाता माइंस चालू कराने के लिए हुई बैठक
कार्यक्रम को सफल बनाने में इन लोगों का रहा योगदान
कार्यक्रम का संचालन दया शंकर मिश्रा ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में एमजीएम ब्लड बैंक की चिकित्सकीय टीम के साथ अनिल पासवान, अभिषेक आनंद, अभिनाश कुमार, सतीश कुमार, कृष्णा गुप्ता, संतोष पासवान, करण पासवान, आलोक मिश्रा, सदन कुमार साव, कुंदन थापा, आदर्श कुमार सिंह, राहुल प्रसाद, दिलीप यादव, मृत्युंजय यादव, राणा राउत, धीरज पांडे, राज मिश्रा, दिलीप यादव , रीता देवी, मीरा देवी, गौरी देवी, कंचन देवी, शेखर सिंह, विनोद कुमार साव, सुनील पासवान, आदि सदस्यों का अहम योगदान रहा.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : श्रमदान से ग्रामीण कर रहे बुरुडीह-काशीदा शाखा नहर की सफाई
चिराग पासवान फैंस क्लब कमेटी का हुआ विस्तार
चिराग पासवान फैंस क्लब कमेटी का रविवार को रक्तदान कार्यक्रम के उपरांत विस्तार किया गया. जिसमें सरायकेला कमेटी में अभिशेक आनंद को अध्यक्ष, शत्रुधन कालिंदी सचिव, चंदन शर्मा कोषाध्यक्ष, राजू कुमार, दिवाकर सोना, कृष्णा गुप्ता, राम कुमार, सतीश कुमार, अजय डी नंदी , राजेश कुमार मिश्रा को कार्यकारणी सदस्य मनोनित किया गया. साथ ही पूर्वी सिंहभूम का जिला अध्यक्ष अनिल पासवान को मनोनीत किया गया. सचिव सुनील पासवान, कोषाध्यक्ष आलोक मिश्रा, रवि राज गुप्ता, रवि सिंह, सचिन पासवान, उमा शंकर, रोशन कुमार, कुंदन कुमार, अनिल कुमार दुबे, पुष्पा कुमारी, चाणक्य को कार्यकारणी सदस्य मनोनित किया गया है.
Leave a Reply