Adityapur (Sanjeev Mehta) : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला सरायकेला खरसावां की एक आवश्यक बैठक रविवार को गुडविल होटल में सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सत्य प्रकाश ने की. बैठक में संगठन का विस्तार तथा सशक्त करने पर चर्चा हुई. उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यों के सुझाव के उपरांत सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 2 अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एवं महात्मा गांधी की जयंती महासभा के विभिन्न इकाइयों में बारी बारी से मनाई जायगी. इस संबंध में सभी इकाइयों से समन्वय स्थापित करने की बातें हुईं.
इसे भी पढ़ें : Jadugoda : बालिजुड़ी में रक्तदान शिविर आयोजित, 40 यूनिट रक्त संग्रह
बैठक में पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में हुई चित्रांश विजय मोहन श्रीवास्तव की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए एक मिनट का मौन रखा गया. बैठक में प्रांतीय पदाधिकारी सुमन कुमार, महामंत्री गिरीश चंद्र प्रसाद, संगठन मंत्री प्रणव शंकर, उपाध्यक्ष इंद्रदेव प्रसाद एवं सुधीर कुमार, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार प्रेस प्रवक्ता पंकज कुमार सिन्हा, श्याम नारायण, सुजीत कुमार, राजेश कुमार, संजीव कुमार, देवव्रत कुमार एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे.