Adityapur (Sanjeev Mehta) : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मटेरियल्स मैनेज़मेंट (IMM) जमशेदपुर चैप्टर ने शनिवार की देर शाम अपनी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में 100 से अधिक सदस्यों और राष्ट्रीय परिषद के सम्मानित सदस्यों के साथ जमशेदपुर की कार्यकारी समिति के सदस्यों ने भाग लिया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में एक्सएलआरआई के प्रोफेसर राजीव मिश्रा और विशिषट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय परिषद के पूर्वी क्षेत्र के उपाध्यक्ष राणा दास मौजूद थे. बैठक में राष्ट्रीय परिषद के कई सदस्य और अध्यक्ष सिद्धार्थ दास भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : इस बार पहली पूजा से ही आदित्यपुर के दुर्गा पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की उमड़ेगी भीड़
आईएमएम जमशेद्पुर के मानद सचिव डॉ. निलेश कुमार मिश्रा ने चैप्टर की पूरे वर्ष की गतिविधियों पर प्रकाश डाला. प्रमुख उपलब्धियों में 23 अप्रैल को मटेरियल्स मैनेजमेंट डे का उत्सव, जून और दिसंबर में पीजीडीएमएम और पीजीडीएलएससीएम कार्यक्रमों की टर्म-एंड परीक्षाओं का सफलतापूर्वक आयोजन और स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्वों का समारोह शामिल था. डॉ मिश्रा ने राष्ट्रीय परिषद की बैठकों में चैप्टर की सक्रिय भागीदारी पर चर्चा की और इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से आयोजित पर्यावरण, सामाजिक और प्रशासन (ईएसजी) पर एक दिवसीय कार्यक्रम की सफलता की सराहना की.
इसे भी पढ़ें : Chandil : जंगली हाथियों का उत्पात जारी, नीमडीह के जामडीह में तोड़ी दीवार
इन कार्यक्रमों को अखबारों और टेलीविजन चैनलों में व्यापक कवरेज मिली, जिसमें मुंबई और कोलकाता से प्रमुख वक्ताओं ने भाग लिया था. उन्होंने बताया कि 47 सदस्यों की सदस्यता के साथ यह चैप्टर मटेरियल्स मैनेजमेंट और सप्लाई चेन लॉजिस्टिक्स में शिक्षा और पेशेवर विकास के क्षेत्र में नेतृत्व कर रहा है और राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के मार्गदर्शन में लगातार उत्कृष्टता प्राप्त कर रहा है.
इसे भी पढ़ें : Chandil : फरार चल रहे भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार