Adityapur (Sanjeev Mehta) : भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश महाली ने कहा कि आदित्यपुर डब्लू टाइप फ्लैट, ईडब्ल्यूएस फ्लैट और ईडब्ल्यूएस के फ्लैट को तोड़ने के लिए चंपाई सोरेन ने मुख्यमंत्री रहने के दौरान ही आवास बोर्ड के माध्यम से सर्वे करवाया था. ताकि लोग भय में आकर उनसे मिलें और फ्लैट तोड़ने का रोकने की गुहार लगाए. यह उनकी नौटंकी और दोहरी राजनीति है जो आदित्यपुर की जनता भली-भांति जानती है. उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन भयादोहन का राजनीति कर लोगों के घाव पर मरहम लगाते हैं, यह जनता समझ चुकी है और इस बार के विधानसभा चुनाव में उन्हें सबक सिखाएगी. गणेश महाली मंगलवार को आदित्यपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मानगो में ब्राउन शुगर के साथ धराए आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल
[wpse_comments_template]