Adityapur (Sanjeev Mehta) : अखिल भारतीय ब्रह्मर्षि समाज सरायकेला खरसावां द्वारा बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी के द्वारा बिहार के ब्रह्मर्षि समाज के संबंध में दिए गए बयान तथा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर किये गये कातिलाना हमले की घोर निंदा की है. समाज के उपाध्यक्ष विमल सिंह ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि इन घटनाओं से ऐसा प्रतीत होता है कि बिहार में भूमिहारों को टारगेट कर ऐसे कुकृत्य किये जा रहे हैं. बिहार सरकार एवं भारत सरकार इस मामले में संज्ञान लेते हुए अविलंब आवश्यक कार्रवाई करें, अन्यथा भूमिहार समाज अपने मान-सम्मान एवं सुरक्षा के लिए स्वयं सक्षम है. उन्होंने बताया कि समाज के वरीय संरक्षक उपेन्द्र शर्मा, मुख्य संरक्षक शैलेन्द्र सिंह, अध्यक्ष आरपी सिंह एवं महासचिव अशोक कुमार सिंह ने भी इन दोनों घटना की निंदा की है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पौधरोपण कर पौधों को बचाने का लिया संकल्प