- उपायुक्त के अध्यक्षता में जिला वन अधिकार समिति की बैठक संपन्न
Adityapur (Sanjeev Mehta) : उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला वन अधिकार समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में सामुदायिक वनाधिकार पट्टा से संबंधित पांच मामलों में खरसावां के एक, कुचाई दो, सरायकेला एक तथा गम्हरिया के एक मामले पर सभी दस्तावेजों के अवलोकन के पश्चात सर्वसहमति से वनपट्टा देने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा जिले के विभिन्न क्षेत्र में एसटी-एससी अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत दर्ज मामलों में वादितों को अनुदान मुआवजा भुगतान संबंधित कुल नौ वादितों को मुआवजा देने पर सहमति बनी. जिनमें सरायकेला थाना के एक, गम्हरिया थाना तीन, आदित्यपुर दो, चौका एक तथा ईचागढ़ के एक वादितों को प्रथम किश्त के रूप में 25 प्रतिशत मुआवजा राशि भुगतान करने का निर्णय लिया गया.
इसे भी पढ़ें : Chandil : जनता की आशा पर खरा उतरेंगे – सुखराम हेंब्रम
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है यह योजना
उपायुक्त ने कहा कि ऐसे अंचल जहां ग्राम स्तर पर वन अधिकार समिति गठन न किया गया हो या समिति निष्क्रिय स्थिति में हो वहां पुनः समिति गठित कर प्राथमिकता के आधार पर अधिक से अधिक लोगों से सामुदायिक वन पट्टा हेतु आवेदन प्राप्त करने की कार्रवाई करें. उपायुक्त ने कहा कि वनपट्टा राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है, इसके सफल क्रियान्वयन तथा योजना के तहत अधिक से अधिक लाभुकों को लाभ प्रदान करने के लिये सभी संबंधित वरीय पदाधिकारी एवं सभी अंचलधिकारी, क्षेत्रीय वन पदाधिकारी आपसी तालमेल स्थापित कर कार्य करें. मंगलवार की बैठक में उपायुक्त के साथ मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बारतियार, जिला कल्याण पदाधिकारी गोपी उरांव, पुलिस उपाधिक्षक मुख्यालय, संबंधित जिला परिषद तथा अन्य समिति सदस्य उपस्थित रहे.
[wpse_comments_template]