- उद्योग और उद्यमियों के हित में कार्य करना ही संगठन का उद्देश्य हो : प्रेमरंजन
Adityapur (Sanjeev Mehta) : इंडस्ट्रियल स्टेबिलिटी एंड रिफॉर्म ऑर्गनाईजेशन (इसरो) का प्रथम कार्यसमिति विस्तार समारोह सोमवार देर शाम मोटल मधुवन आदित्यपुर में संपन्न हुआ. इस मौके पर जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेमरंजन मुख्य अतिथि के रूप में तथा नंद कुमार सिंह, काशीनाथ सिंह, हंसराज जैन, अशोक चौधरी तथा अमित राय विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. उपस्थित उद्यमियों को संबोधित करते हुए जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेमरंजन ने कहा कि उद्यमियों का संगठन उद्योग और उद्यमियों के हित में हो, जिसपर इसरो तेजी से आगे बढ़ रहा है. यही उद्यमी संगठनों का उद्देश्य होना चाहिए. इसरो अध्यक्ष रूपेश कतरियार ने कहा कि इसरो की नई कार्यसमिति नई ऊर्जा के साथ काम करेगी तथा स्थानीय उद्यमियों की समस्याओं के निदान हेतु सतत प्रयत्नशील रहेगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : साकची में टाइटन आई व मिट्ठी मिर्ची पर चला जेसीबी
इस अवसर पर महासचिव संदीप मिश्रा, कोषाध्यक्ष उत्तम चौधरी, उपाध्यक्ष अशोक सिंह, अशोक सत्पथी, मनोज कुमार, समीर सिंह व विकास गर्ग, सचिव विनय सिंह, इंद्रजीत सिंह सोखी, राजीव शुक्ला, पंकज झा व सौरभ चौधरी सहित कुमार विवेक, पंकज कुमार, लक्ष्मण प्रसाद राय, राजेंद्र मोदी, राजेश्वर जायसवाल, शशि सिन्हा, गौतम महापात्रा, सौरभ दास आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन संदीप मिश्रा ने किया.