- बिजली वितरण निगम के कार्यशैली के विरुद्ध जमशेदपुर से होगी आंदोलन की शुरुआत
Adityapur (Sanjeev Mehta) : झारखंंड राज्य बिजली कामगार यूनियन राज्य बिजली वितरण निगम के कार्यशैली के विरुद्ध क्रांति दिवस के दिन नौ अगस्त से चरणबद्ध आंदोलन करेगा. जिसकी शुरुआत जमशेदपुर से होगी. यह घोषणा मंगलवार को यहां यूनियन के महामंत्री राम कृष्ण सिंह ने प्रेसवार्ता में की. प्रेसवार्ता के बाद यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा. यूनियन के महामंत्री बताया कि आज झारखंंड राज्य बिजली कामगार यूनियन की आपात बैठक आयडा परिसर में हुई है. बैठक में इस बात पर विरोध जताया गया कि बिजली कामगारों को मिली हुई सुविधाएं निगम प्रबंधन ने छीन ली है. मसलन डिजिनेशन मैपिंग के नाम पर हेड लाइनमैन आदि का पद ही हटा दिया गया है. जहां पदोन्नति हुई है वहां ग्रेड पे नहीं दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : कराइकेला के ओटार व आसपास नक्सलियों ने लगाए बैनर-पोस्टर
मनमाना तरीके से 200 कर्मियों का किया गया स्थानांतरण
हाल ही में करीब 200 कर्मी का मनमाना तरीके से स्थानान्तरण किया गया है. महिलाकर्मी को दूरदराज जगह पर नियम को ताक पर रखते हुए बदली की गई है. निगम ने यूनियन से समझौता किया कि 300 करोड़ से ज्यादा राजस्व होने पर बिहार की तरह छह प्रतिशत ऊर्जा भत्ता का भुगतान किया जायेगा. मजदूरों ने जान जोखिम में डालकर कोरोना काल में भी 1100 करोड़ राजस्व की वसूली की. इसके बाबजूद प्रबंधन ने वादाखिलाफी किया. उन्होंने कहा कि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो नौ अगस्त से जमशेदपुर से राज्यव्यापी चरणबद्ध आन्दोलन शुरू किया जायेगा. प्रेसवार्ता में केएन सिंह, अमजदूल हक, मुकुल कुमार, सुनील सिंह, क्यूम अंसारी शामिल थे.
Leave a Reply