- मेले में लोग भी आवास के लिए कर सकेंगे आवेदन
Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में निर्माणाधीन काशीडीह पीएम किफायती आवासीय योजना के लिए गुरुवार की दोपहर 11:30 बजे मुख्य मार्ग पर अवस्थित अटल पार्क में ऋण मेला का आयोजन किया जाएगा. यह जानकारी नगर प्रबंधक देवाशीष प्रधान ने दी है. उन्होंने कहा कि ऋण मेले में कुल 8 बैंक स्टॉल लगाएंगे. मेले में आवंटियों के साथ नगर निगम क्षेत्र के वैसे नए लोगों को भी आमंत्रित किया गया है जिनका अपना कोई पक्का मकान नहीं है. उन्हें पीएम आवास के लिए आवेदन करने का मौका दिया जा रहा है. बता दें कि काशीडीह में कुल 748 पीएम आवास तैयार हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल का जमशेदपुर में भव्य स्वागत
इसके लिए लाभुकों का चयन कर लिया गया था, उन्हें आवास भी आवंटित कर दिए गए थे, लेकिन इनमें से 75 फीसदी लाभुक अब तक बार-बार नोटिस देने के बावजूद पहली किस्त भी जमा नहीं कर पाए हैं. इसकी वजह वे बैंकों द्वारा ऋण नहीं देना बता रहे हैं. इसलिए नगर निगम प्रबंधन ने बैंकों से तालमेल कर ऐसे लाभुकों को ऋण आवंटित करने की योजना बनाते हुए ऋण मेला का आयोजन किया है. साथ ही नए बेघर लोगों को भी आवेदन करने का मौका देने का निर्णय लिया है. सभी लाभुक एवं आगन्तुक को अपने आवास से संबंधित दस्तावेज जैसे 02 पासपोर्ट साइज फोटो, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, आवास आवंटन पत्र, एकरारनामा, आय प्रमाण पत्र आदि की 2 सेट छायाप्रति के साथ उक्त मेला में बुलाया गया है.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : जिप सदस्य ने दिव्यांग को उपलब्ध कराया व्हील चेयर
Leave a Reply