Adityapur : आदित्यपुर स्थित एनआईटी, जमशेदपुर में 37, झारखंड बटालियन, एनसीसी, जमशेदपुर के तत्वावधान में अंतर ग्रुप गर्वनर बैनर सह संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-12 सोमवार से शुरू हुआ, जिसका समापन 10 जुलाई को होगा. शिविर में कुल 687 एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे हैं. शिविर का शुभारंभ कैंप कमांडेंट कर्नल विजय आहूजा ने किया. सभी कैडेट्स को परस्पर मिल-जुल कर रहने हेतु प्रेरित करने तथा उनके बीच राष्ट्र भक्ति का संचार करने के उद्देश्य से यह शिविर आहूत किया गया है.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : वार्ड संख्या 13 में सप्लाई पानी की चोरी की शिकायत
समापन समारोह में कैडेट्स को किया गया सम्मानित
उन्होंने कैडेट्स के आवासन तथा अन्य सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए एनआईटी, जमशेदपुर के निदेशक प्रो गौतम सूत्रधार के प्रति आभार जताया. समापन समारोह में शिविर में बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को सम्मानित भी किया जायेगा. शिविर में गणतंत्र दिवस परेड के लिए भी कैडेट्स का चयन किया जायेगा. इस अवसर पर उप कैम्प कमांडेंट ले. कर्नल गौरव कुमार मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Leave a Reply