Adityapur (Sanjeev Mehta) : श्रीश्री 108 हरिनगर राधे कृष्ण मंदिर में शनिवार की रात्रि भगवान कृष्ण के छठिहार पर रात्रि जागरण का कार्यक्रम हुआ. इसमें कृष्ण भक्त रातभर झूमते रहे. बता दें कि यह कार्यक्रम विकास समिति मीरूडीह द्वारा श्रीकृष्ण मंदिर प्रांगण में कराया गया था. भजन कलाकारों ने श्रीकृष्ण के छठिहार के अवसर पर सोहर गीतों की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में महिलाओं एवं पुरुष मौजूद थे. कार्यक्रम उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर हमले की निंदा
पुरेंद्र ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के भक्तों को हमेशा माताओं और बहनों के सम्मान और सुरक्षा के लिए तत्पर रहना चाहिए. साथ ही साथ समाज में कमजोर वर्गों के विकास और रक्षा के लिए भी तैयार रहना चाहिए. यही हमें भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं में देखने सुनने को मिला है. पुरेंद्र ने कहा कि मीरूडीह बस्ती के विकास के लिए उनका संघर्ष आगे भी जारी रहेगा. सभी के सहयोग से मंदिर का विकास किया जाएगा. शीघ्र ही पूरी बस्ती का विद्युतीकरण कराया जाएगा. यथासंभव स्ट्रीट लाइट लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि बस्ती में दो डीप बोरिंग हेतु प्रशासक नगर निगम से अनुरोध किया गया है.
इसे भी पढ़ें : Dumaria : खेल प्रतियोगिताएं युवाओं को बनाती हैं मजबूत – विधायक
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुरेंद्र नारायण सिंह, विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र यादव, शिक्षाविद श्रीराम यादव, राजद प्रदेश सचिव देव प्रकाश, राजेश यादव, युवा राजद जिला अध्यक्ष उदित यादव, पूर्व पार्षद सिद्धनाथ सिंह, समाजसेवी प्रमोद गुप्ता, शंभू प्रसाद, अजय कुमार का मंदिर कमेटी के सदस्यों द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष- मुकेश गिरी, उपाध्यक्ष- प्रभास कुमार झा, पिंटू मिश्रा, नीतीश कुमार, नीरज कुमार, जीतू लोहार, विकास सिंह, सचिन- बबलू ठाकुर, राजू ठाकुर, उपाध्यक्ष- सूरजभान पाल, संदेश ठाकुर, रवि श्रीवास्तव, उपेंद्र प्रसाद, टुनटुन झा, मनोज झा, रामेश्वर शर्मा, प्रदीप ठाकुर, अखिलेश सिंह, संजय साहू, विपिन कुमार, अरविंद यादव, संजय यादव, विनोद प्रसाद का अहम योगदान रहा.