Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर थाना क्षेत्र के ईएमसी औद्योगिक क्षेत्र से जलापूर्ति का पाइप काट चुराकर ले जा रहे चोर ने पुलिस देख पाइप लदा ठेला छोड़कर भाग खड़ा हुआ. घटना रात 11 बजे की है. गश्ती कर रही आदित्यपुर पुलिस ने जब एक ठेले पर पाइप लदा देखा तो ठेला को रुकने बोला, लेकिन पुलिस देखकर चोर साथ चल रहे बाइक पर बैठकर सपड़ा की ओर भाग गये.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: बालीगुमा में ट्रेलर चालक से मांगी 50 हजार रंगदारी
देखते ही हमें संदेह हुआ : एएसआइ
पुलिस गश्ती का नेतृत्व कर रहे एएसआइ विजय यादव ने बताया कि हमें देखते ही संदेह हुआ तब ठेला रोकने को आवाज दी लेकिन चोर पुलिस जीप देखते ही भाग खड़े हुए. बाद में पुलिस ठेला समेत चोरी का पाइप जब्त कर थाना ले आई है.
Leave a Reply