- भाजपा कार्यालय पहुंचे पूर्व सीएम का जोरदार स्वागत
- जय श्री राम के नारों से गूंजा उठा जिला कार्यालय
Adityapur (Sanjeev Mehta) : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ जुड़ने के बाद बुधवार को पहली बार पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे. वहां कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ ने उनका स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम और चंपाई सोरेन जिंदाबाद, झारखंड टाइगर जिंदाबाद के भी गगनभेदी नारे लगाए. अपने समर्थकों का हौसला अफजाई करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि यह परिवर्तन का लहर है.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : घाटशिला कॉलेज गेट के समक्ष छात्रों ने की प्रतिवाद सभा
अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड को बचाने के लिए ही मैं भाजपा में शामिल हुआ हूं. भाजपा ही है जो झारखंड को आगे ले जा सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर पूरी आस्था है और अब यह सिलसिला रुकने वाला नहीं है. झारखंड में अब परिवर्तन की लहर दौड़ रही है.
इसे भी पढ़ें : Gudabanda : महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम व आत्मनिर्भर बना रही हेमंत सरकार – विधायक
मौके पर जिला अध्यक्ष उदय सिंहदेव, पूर्व विधायक अनंत राम टुडू, गणेश महाली, ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह, सरायकेला नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, पूर्व विधायक प्रतिनिधि सनंद कुमार आचार्य, अमरेश गोस्वामी, दीपक कुमार सिंह, पद्मश्री चामी मुर्मू, भाजपा नेत्री रितिका मुखी सहित हजारों की संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के समर्थक मौजूद थे. कार्यालय में स्वागत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री का काफिला जुलूस की शक्ल में खरसावां के लिए प्रस्थान किया.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : दो दिवसीय खेलो झारखंड खेल समारोह का हुआ उद्घाटन
Leave a Reply