Adityapur (Sanjeev Mehta) : मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में सरायकेला के वरिष्ठ पत्रकार शेख अलाउद्दीन का निधन हो गया है. वे सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए थे. उन्हें सरायकेला से टीएमएच अस्पताल लाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस बात से जिले के पत्रकारों में मायूसी छा गई है. प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां के अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे एक बड़ी क्षति बताया. उन्होंने कहा कि हमेशा से शेख अलाउद्दीन का मार्गदर्शन पत्रकारों को मिलता रहा था. उन्होंने उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.
इसे भी पढ़ें : Baharagora : शीतला माता की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली भव्य कलश यात्रा
वर्तमान में चमकता आईना व इस्पात मेल में कार्यरत थे
बता दें कि मंगलवार की दोपहर लगभग 12:00 समाचार संकलन करने निकले वरिष्ठ पत्रकार अलाउद्दीन बैगनबाड़ी के समीप सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. बताया जा रहा है कि फ्लाई ऐश लदे अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी थी. स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें टीएमएच ले जाया गया. वहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई है. वे लगभग 25 वर्षों से सरायकेला जिले में पत्रकारिता करते रहे. वर्तमान में वे चमकता आईना और इस्पात मेल के लिए काम कर रहे थे. अलाउद्दीन अपने पीछे तीन पुत्र- पुत्रवधू सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं.
Leave a Reply