Adityapur (Sanjeev Mehta) : मुहर्रम जुलूस के मद्देनजर आदित्यपुर थाना रोड से फुटपाथी दुकानदारों को स्थानीय प्रशासन ने हटा दिया है. फुटपाथी दुकानदारों को मंगलवार को ही सूचित कर दिया गया था, लेकिन दुकानदारों ने आज बुधवार सुबह से फुटपाथ पर दुकान सजा ली थी, जिसे देखते हुए आदित्यपुर थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह और ट्रैफिक प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर दुकानदारों को तत्काल दुकान हटाने का अल्टीमेटम देकर 10 मिनट में दुकान खाली करवाई. बता दें कि मुहर्रम के मौके पर आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती से दो मुहर्रम अखाड़ों से जुलूस निकाला जाता है, जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन मुस्तैद है.
इसे भी पढ़ें : Gudabanda: अर्जुनबेड़ा में हाथी ने घर तोड़कर खाया अनाज
Leave a Reply