Adityapur : राजकीय पॉलीटेक्निक, आदित्यपुर छात्रों की पहली पसंद होती है, जिसका कारण यहां के छात्रों का 100 फीसदी प्लेसमेंट होना है. इस वर्ष भी थर्ड ईयर के छात्रों का प्लेसमेंट शुरू हो गया है. इस विषय में राजकीय पॉलीटेक्निक के प्राचार्य आरआर उपाध्याय और ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर मुजाहिद खान ने बताया कि शुरुआती दौर में ही बड़ी कंपनियों ने संस्थान के 59 छात्रों को लॉक कर लिया है. इसमें सबसे अधिक टाटा पावर ने 43 और टाटा लांग प्रोडक्ट ने चार पॉलीटेक्निक छात्रों को लॉक किया है. इन छात्रों को अभी कंपनियां ट्रेनिंग के दौरान सालाना 2.80 लाख रुपये देंगी. लेकिन ट्रेनिंग के उपरांत छात्रों को सालाना 7.50 लाख रुपये तक के पैकेज मिलेंगे.
इसे भी पढ़े : आदित्यपुर : 25 शौचालय का जीर्णोद्धार कर सुलभ इंटरनेशनल को संचालन के लिये सौंपेगा नगर निगम
विराज इंटरनेशनल ने भी पांच छात्रों को किया लॉक
प्राचार्य ने बताया कि इस बार महाराष्ट्र के पालघर की स्टेनलेस स्टील निर्माता कंपनी विराज इंटरनेशनल ने यहां के छात्रों का इंटरव्यू लेकर शुरुआती दौर में ही पांच छात्रों को लॉक किया है. यह कंपनी ट्रेनिंग पीरियड में छात्रों को 2.70 लाख रुपये का पैकेज देगी. वहीं, ट्रेनिंग के बाद छात्रों को 10 लाख रुपये तक का सालाना पैकेज दिया जायेगा. इसके अलावा टाटा स्टील, एल एंड टी, टिनप्लेट और आदित्य बिड़ला ग्रुप ने भी छात्रों का इंटरव्यू लिया है, जिसका रिजल्ट शीघ्र आएगा. इन कंपनियों को भी तकरीबन 50 छात्रों की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि उनके यहां कम्प्यूटर साइंस, मेटलर्जी, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई होती है. हर वर्ष सभी चार स्ट्रीम में 45-45 (180) छात्रों का एडमिशन लिया जाता है और इन छात्रों का थर्ड ईयर में प्लेसमेंट हो जाता है.
इसे भी पढ़े : आदित्यपुर : शनिदेव साईं मंदिर का वार्षिकोत्सव आयोजन 30 मई को