Adityapur : आदित्यपुर वार्ड 17 के प्रभात पार्क में 45 लाख से बनने वाला दो मंजिला सामुदायिक भवन का टेंडर फाइनल हो चुका है, लेकिन बालू खनन पर लगी रोक के कारण बालू की अनुपलब्धता की वजह से कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है. बता दें कि पार्क का रखरखाव सामुदायिक भवन को संचालित करने वाली टीम को करना है. जब तक सामुदायिक भवन नहीं बन जाता है पार्क का समुचित देखभाल नहीं हो पा रहा है. वर्तमान में पार्क की जर्जर अवस्था, झाड़ी व जलजमाव से डेंगू मलेरिया का खतरा बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें :चाकुलिया : केएनजे हाई स्कूल के शिक्षक गण कृपया ध्यान दें! पैराफिट विहीन छत पर बच्चे मचाते हैं उछल-कूद
पार्क नशेड़ियों का अड्डा बन गया है
पार्क की चहारदीवारी क्षतिग्रस्त हो चुकी है. इसकी वजह से पार्क के अंदर नशेड़ियों का अड्डा बना रहता है. पिछले दिनों न्यू हाउसिंग कॉलोनी प्रभात नगर समिति ने अपर नगर आयुक्त को पत्र लिखकर प्रभात पार्क की जर्जर हालत से उन्हें अवगत कराया था. बता दें कि अमृत योजना से प्रभात पार्क समेत चार पार्कों का निर्माण चार साल पूर्व 2016 में कराया गया था, लेकिन पार्क का रखरखाव नहीं होने से पार्क जंगलनुमा हो गया है. इससे आसपास के करीब 150 परिवारों को परेशानी हो रही है. पार्क के अंदर लगाई गई स्ट्रीट लाइट खराब हो चुकी है. बनाया गया शम्प में जलजमाव है जिसमें डेंगू और मलेरिया के मच्छर पनपने लगे हैं. शाम ढलते ही पार्क के अंधियारे में असामाजिक तत्व नशे का सेवन करने पहुंच चाते है. पार्क के चारों ओर अतिक्रमण कर लिया गया है. इनसे 150 परिवारों को परेशानी हो रही है.
सामुदायिक भवन निर्माण का टेंडर फाइनल : अपर आयुक्त
अमृत योजना के तहत बने पार्कों को पहले मामूली टिकट दर तय कर रख रखाव करवाने की योजना थी, लेकिन लोगों के विरोध करने पर टिकट लेकर प्रवेश करने का निर्णय बदल दिया गया. अब पार्क के रखरखाव के लिए पार्क के अंदर 45 लाख रुपये की लागत से दो मंजिला सामुदायिक भवन बनवाया जा रहा है, इसका टेंडर फाइनल हो चुका है. बालू की अनुपलब्धता से कार्य शुरू नहीं हो पा रहे हैं. सामुदायिक भवन निर्माण कर उसे संचालित करने का टेंडर किया जाएगा. सामुदायिक भवन की बुकिंग की कमाई से ठेकेदार रखरखाव कर सकेंगे. इसी बात को ध्यान में रखकर अमृत योजना के सभी पार्कों में सामुदायिक भवन 15वें वित्त की योजना से बनवाया जा रहा है.