- गुजरात की सोमनाथ मंदिर का खूबसूरत आकार बन रहा एस टाइप मैदान में
- 100 फीट चौड़ा और 80 फीट ऊंचा बन रहा पंडाल
Adityapur (Sanjeev Mehta) : इस बार पहली पूजा से ही आदित्यपुर के दुर्गा पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी. यहां के पंडालों में होने वाली भीड़ को देखते हुए एक ओर जहां प्रवीण सेवा संस्थान ने दो अक्टूबर को ही पंडाल के पट खोलने का निर्णय लिया है तो दूसरी ओर एस टाइप स्थित सिंहभूम ब्वॉयज क्रिकेट क्लब के दुर्गा पूजा पंडाल का भी उद्घाटन वहां की कमेटी ने पहली पूजा के दिन 3 अक्टूबर को ही करने का निर्णय लिया है. बता दें कि इन दोनों पंडालों की खूबसूरती अलौकिक होती है, जिसे देखने राज्यभर के श्रद्धालु पहुंचते हैं. एस टाइप दुर्गा पंडाल का निर्माण उद्घाटन की तिथि को देखते हुए जोर-शोर से किया जा रहा है. बता दें कि इस वर्ष एस टाइप दुर्गा पूजा पंडाल में गुजरात की सोमनाथ मंदिर की खूबसूरत आकृति बनाई जा रही है. करीब 100 फीट चौड़ी और 80 फीट ऊंचे पंडाल निर्माण को तैयार करने में कारीगर दिन-रात लगे हैं.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : हिन्दी भाषा से सारे विश्व को पिरोया जा सकता है – कमलेश राय
बता दें कि शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा सोमनाथ का मंदिर की आकृति यहां श्रद्धालुओं को खूब लुभाएगा. दुर्गा पूजा कमेटी के मुख्य संरक्षक मनोज सिंह और अध्यक्ष बबलू सिंह दिनेश ने बताया कि इस बार पूरे जमशेदपुर शहर का टॉप पंडाल यहां बनाया जा रहा है. पश्चिम बंगाल के मायापुर के कलाकार दो माह पंडाल निर्माण में लगे हैं. सिंहभूम बॉयज क्रिकेट क्लब 1972 से यहां पूजा कर रही है. दुर्गा पूजा और यहां लगने वाले मेले को सम्पन्न कराने में कमेटी के कोषाध्यक्ष संजीव पांडेय, नीरू सिंह, प्रकाश मेहता, संजीव सिंह बबुआ, पूर्व पार्षद सुधीर कुमार सिंह, बंटी सिंह आदि पूरी मेहनत कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : बाबूलाल, चंपाई, अर्जुन व मधु दो को करेंगे पंडाल का उद्घाटन