Lagatar Desk
उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़ियों के शिकार के लिए प्रशासन ने 18 शार्प शूटरों और 200 पुलिसकर्मियों को तैनात किये जाने की खबर है. बता दें कि कई दिनों से आदमखोर भेड़ियों ने इलाके में दहशत फैला रखी है. लोग रात में सो नहीं पा रहे हैं. इन भेड़ियों के हमले में अबतक 9 बच्चों समेत 10 लोग मारे जा चुके है. कई लोग घायल हैं. प्रशासन बचे हुए दो भेड़ियों को पकड़ने के लिए लगातार ऑपरेशन चला रहा है. आदमखोरों को पकड़ने के लिए वन विभाग की 25 टीमें लगी हुई हैं. पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीमें रात भर गश्त लगा रही हैं.
गांव वालों को सलाह दी गयी है कि वे अपने बच्चों को सुरक्षित रखते हुए रात में घरों के दरवाजे बंद कर अंदर ही सोयें. बताया गया है कि बहराइच जिले की महसी तहसील क्षेत्र के 35 गांवों में भेड़ियों का आतंक है. इन्हीं गांवों में भेड़िये हमले कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार इलाके को वन विभाग ने तीन सेक्टर और एक रिजर्व सेक्टर में बांट दिया है. इन सेक्टरों के प्रभारियों को भेड़ियों को पकडने या मारने की जिम्मेवारी दी गयी है.
हरियाणा में चुनाव नहीं लड़ेगी सपा, अखिलेश ने दिये संकेत : हरियाणा विधानसभा चुनाव से समाजवादी पार्टी (सपा) ने किनारा कर लिया है. इसके संकेत सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दिये. सपा प्रमुख का बयान ऐसे वक्त में आया है, जब हरियाणा में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) और अन्य सहयोगी दलों से सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत चल रही है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, हरियाणा चुनाव में इंडिया अलायंस’ की एकजुटता नया इतिहास लिखने में सक्षम है. हमने कई बार कहा है और एक बार फिर दोहरा रहे हैं व आगे भी दोहराएंगे कि बात सीट की नहीं जीत की है’. हरियाणा के विकास व सौहार्द की विरोधी ‘भाजपा की नकारात्मक, साम्प्रदायिक, विभाजनकारी राजनीति’ को हराने में इंडिया अलायंस की जो भी पार्टी सक्षम होगी, हम उसके साथ अपने संगठन और समर्थकों की शक्ति को जोड़ देंगे.
टिकट नहीं मिलने पर बबीता फोगाट ने लिखा, व्यक्ति से बड़ा दल, दल से बड़ा देश : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हाल ही में 67 प्रत्यिशों की पहली लिस्ट जारी की. इस बार पार्टी ने रेसलर बबीता फोगाट को टिकट नहीं दिया. भाजपा ने बबीता फोगाट की जगह सुनील सांगवान को चरखी-दादरी विधानसभा सीट से टिकट दिया है. टिकट नहीं मिलने पर बबीता फोगाट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पहली प्रतिक्रिया दी. उन्होंने शुक्रवार को एक्स पोस्ट में लिखा, व्यक्ति से बड़ा दल और दल से बड़ा देश, यही है मेरी पार्टी का सभी को संदेश! बबीता फोगाट ने आगे लिखा, मैं अपने भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्णय के साथ खड़ी हूं. पार्टी की एक समर्पित कार्यकर्ता होने के लिहाज से संगठन द्वारा दी ग/r हर जिम्मेदारियों का आगे भी निर्वहन करूंगी. मैं अपने विधानसभा क्षेत्र चरखी-दादरी की देवतुल्य जनता – जनार्दन का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने मुझे अपनी बेटी और बहन की तरह सदैव अपना असीम प्रेम व आशीर्वाद दिया. मैं सदैव आपकी सेवा में आगे भी तत्पर रहूंगी. जय हिंद – जय भारत.
बीजू जनता दल से सुजीत कुमार निष्कासित, राज्यसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा : बीजू जनता दल (बीजद) ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए पार्टी के राज्यसभा सांसद सुजीत कुमार को तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया. पार्टी का कहना है कि वह पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे, जिसके कारण उन्हें निष्कासित किया गया है. सुजीत कुमार का निष्कासन पार्टी के लिए एक बड़ा कदम है, जो उनके कार्यों को पार्टी के हितों के विरुद्ध मानता है और उनके कृत्यों को स्वीकार नहीं करता है. बीजद अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि बीजू जनता दल के राज्यसभा सांसद सुजीत कुमार को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया जाता है. उन्होंने उस पार्टी को निराश किया है, जिसने उन्हें राज्यसभा भेजा और कालाहांडी जिले के लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को ठेस पहुंचाई है. इसके साथ ही सुजीत कुमार ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. राज्यसभा के सभापति को लिखे अपने इस्तीफे में सुजीत कुमार ने लिखा कि मैं राज्यसभा की सदस्यता से अपना इस्तीफा दे रहा हूं. मैंने यह फैसला सोच-समझ कर लिया है.
ऑस्कर विजेता अभिनेत्री निकोल किडमैन ने कहा, मेरा जीवन बहुत सामान्य है : ऑस्कर विजेता अभिनेत्री निकोल किडमैन का कहना है कि उनकी जीवन शैली बहुत ‘सामान्य’ है. निकोल ने संगीतकार कीथ अर्बन से शादी की है. किडमैन ने ‘एक्स्ट्रा’ से कहामेरा जीवन बहुत सामान्य है. मैं कल रात अभिभावक-शिक्षक (सम्मेलन) में रहूंगी. 57 वर्षीय अभिनेत्री ने द परफेक्ट कपल में लीव श्रेइबर के साथ अभिनय किया था और उन्होंने 56 वर्षीय अभिनेता के साथ काम करने के अनुभव का आनंद लिया. उन्होंने कहा मुझे उनके साथ काम करना पसंद है क्योंकि वह महान लोगों में से एक है. अभिनेत्री ने एंटरटेनमेंट टुनाइट के साथ बातचीत में बताया कि कैसे उनकी बेटी उनकी अलमारी में उथल-पुथल करती है. किडमैन ने इसके जवाब में कहा, वह वास्तव में ऐसा करती है. वह मेरी अलमारी में चली जाती है और मुझे ऐसा लगता है जैसे कोई बम उसमें गिर गया हो. वह वहां पागल हो जाती हैं. वह सिर्फ एक टी-शर्ट लेती है लेकिन उथल-पुथल मचा देती है.” किडमैन नई इरॉटिक थ्रिलर फिल्म बेबीगर्ल में अभिनय कर रही हैं.
जल्द ही इमरजेंसी की रिलीज डेट का होगा ऐलान, कंगना ने दिया अपडेट : अभिनेत्री कंगना रनौत ने बहुचर्चित फिल्म इमरजेंसी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म की रिलीज डेट अभी स्थगित कर दी गयी है. जल्द ही रिलीज की नयी डेट घोषित कर दी जाएगी. उन्होंने इस संबंध में अपने एक्स अकाउंट में पोस्ट भी किया है. इसमें उन्होंने कहा, भारी मन से मैं घोषणा करती हूं कि आपातकाल को स्थगित कर दिया गया है. हम अभी भी सेंसर बोर्ड के सर्टिफिकेट का इंतजार कर रहे हैं. नयी रिलीज की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी, आपकी समझ और धैर्य के लिए धन्यवाद. बता दें कि कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी आगामी 6 सितंबर को रिलीज होनी थी, लेकिन सेंसर बोर्ड से अभी तक फिल्म को प्रमाणपत्र नहीं मिला है. इसके बाद फिल्म मेकर्स ने हाईकोर्ट का रुख किया. हाईकोर्ट ने सेंसर बोर्ड को 18 सितंबर को इस पर फैसला लेने का आदेश दिया है. अब हाईकोर्ट में इसे लेकर 19 सितंबर को सुनवाई होगी.
900 गोल की उपलब्धि पर पहुंचे करिश्माई स्ट्राइकर रोनाल्डो : करिश्माई स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने क्लब और देश के लिए अपने करियर का 900वां गोल किया, यह उपलब्धि पहले कभी नहीं हुई. छह बार के बैलन डी’ओर विजेता ने यूईएफए नेशंस लीग ग्रुप मैच में क्रोएशिया पर 2-1 की जीत के दौरान पुर्तगाल का दूसरा गोल किया. जबरदस्त उपलब्धि के बाद, रोनाल्डो ने कहा कि वह रिकॉर्ड नहीं तोड़ते बल्कि ‘वे उन्हें परेशान करते हैं. रोनाल्डो ने मैच के बाद साक्षात्कार में कहा, 900 गोल किसी भी अन्य मील के पत्थर की तरह लगते हैं, लेकिन केवल मैं ही जानता हूं कि अपना 900वां गोल करने के लिए हर दिन कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. यह मेरे करियर में एक अनोखा मील का पत्थर है. मैं रिकॉर्ड नहीं तोड़ता, वे मुझे परेशान करते हैं! रोनाल्डो का गोल उस रात अंतर पैदा करने वाला साबित हुआ और पुर्तगाल को नेशंस लीग ग्रुप ए अभियान में विजयी शुरुआत करने में मदद मिली. 2016 यूरो विजेताओं के लिए यह उनका 131वां गोल था. अल-नासर फारवर्ड अपने मील के पत्थर के जश्न में छह-यार्ड बॉक्स के किनारे से स्कोर करने के बाद अपने घुटनों पर गिर गए और अपने देश में ऐसा करने का सम्मान पाने के जबरदस्त क्षण से भावुक थे.
डॉ संदीप घोष के निजी सहायक को ईडी ने हिरासत में लिया : आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से जुड़े एक डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार दोपहर हिरासत में ले लिया. वह संस्थान के पूर्व और विवादास्पद प्रिंसिपल संदीप घोष के निजी सहायक के तौर पर भी काम कर रहा था. ईडी अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह संस्थान से जुड़ी वित्तीय अनियमितताओं के मामले में कई स्थानों पर छापेमारी और तलाशी अभियान चलाया, जिसमें पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के सुभाष ग्राम में डीईओ प्रसून चट्टोपाध्याय का आवास भी शामिल था. चार घंटे की छापेमारी और तलाशी अभियान के बाद ईडी अधिकारियों ने चट्टोपाध्याय को हिरासत में ले लिया. इसके बाद अधिकारी उन्हें एजेंसी के दफ्तर ले गये. सूत्रों के अनुसार, ईडी अधिकारियों ने चट्टोपाध्याय को कथित वित्तीय अनियमितताओं के संबंध में विस्तृत पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. अन्य स्थानों पर जहां ईडी के अधिकारी छापेमारी और तलाशी अभियान चला रहे हैं, उनमें घोष, बिप्लब सिन्हा और कौशिक कोले के आवास शामिल हैं.