LagatarDesk: टेलीविजन के सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 14 इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस शो में कई कंटेस्टेंट्स ऐसे हैं जो खेल और रणनीति के अलावा लड़ाई झगड़े के कारण चर्चा में रहते हैं. इन दिनों बिग बॉस 14 में फैंस को कविता कौशिक का एक अलग ही रूप देखने को मिला है. अपने झगड़ों को लेकर कविता काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. कविता सोशल मीडिया पर भी खूब ट्रोल हो रही हैं.
इसे भी पढ़ें: आम लोगों की पहुंच से बाहर हुई स्मार्ट सिटी की जमीन, ऑक्शन अगले साल, बेबिनार आज
जानें कौन है कविता के ट्रोलिंग के पीछे के वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट्स
इस सीजन में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर कविता कौशिक और अली गोनी ने एंट्री ली है. इन दोनों के बीच काफी झगड़ा देखने को मिल रहा है. शो में एंट्री करते ही ये दोनों अपने झगड़ों की वजह से काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं, और इस झगड़े की वजह से कविता को सोशल मीडिया पर बहुत ट्रोल किया जा रहा है. इस झगड़े में अली गोनी से लड़ते हुए कविता ने उन्हें छोटे शहर की गली का गुंडा कहा. कविता की यह बात अली गोनी के फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्होंने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक फैंन ने तो यह भी कह दिया- मैडम बची-खुची इज्जत भी गई..
कविता ने एकता कपूर की कहानी घर घर की, कुटुंब, कोई अपना सा, पिया का घर, कुमकुम- एक प्यारा सा बंधन, नच बलिए-३ जैसे शोज में काम किया है. सोनी सब टीवी पर आने वाला धारावाहिक FIR से कविता को एक अलग पहचान मिली थी. यह एक कॉमेडी शो था. इस शो में वे एक लेडी पुलिस के रोल में दिखी थी, जिसका नाम चंद्रमुखी चौटाला था. इस शो में उनका कैरेक्टर बहुत ही दमदार था. बाद में इसी नाम का एक और शो भी आया था.
वहीं बात करें अली गोनी की तो उन्होंने ज्यादातर रियलिटी शोज में पार्टिसिपेट किया है. एमटीवी स्प्लिट्सविला 5, एमटीवी स्प्लिट्सविला 6, फियर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी 9, फीयर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी- मेड इन इंडिया, नच बलिए-9 जैसे रियलिटी शो का हिस्सा रहे हैं. इसके अलावा अली ने धारावाहिकों में भी अभिनय किया है- जैसे ये हैं मोहब्बतें, दिल ही तो है, बहू हमारी रजनीकांत, कुछ तो है तेरे मेरे दरमियां.
इसे भी पढ़ें: कोहिमा में निराश्रित बच्चों के लिए नई आवासीय सुविधा का उद्घाटन करेंगे आर्मी चीफ