LagatarDesk : आरबीआई के रेपो रेट में बढ़ोतरी का इफेक्टर दिखने लगा है. इस फैसले के बाद कई बैंक अपने ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं. सबसे पहले एचडीएफसी ने इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी की थी. अब ICICI Bank से लोन लेना महंगा हो गया. ICICI Bank ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड ऑन लेडिंग रेट (MCLR) को 0.40% बढ़ा दिया. जिसके बाद बैंक का एमसीएलआर बढ़कर 8.10 फीसदी हो गया. नयी दरें 4 मई 2022 से लागू हो गयी है. बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, ICICI Bank ने रेपो रेट से लिंक अपने ICICI Bank External Benchmark Lending Rate (I-EBLR) को रेपो रेट जितना ही बढ़ा दिया है.
क्या है MCLR?
बैंकिग टर्म में एमसीएलआर (MCLR) यानी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट होता है. तय MCLR से कम रेट पर कोई भी बैंक ग्राहकों को लोन नहीं दे सकता है. अक्सर बैंक MCLR रेट से ज्यादा पर ही लोन देते हैं. इसके बढ़ने पर लोन महंगा हो जाता है. बता दें कि भारत में नोटबंदी के बाद MCLR लागू किया गया था. बैंकों से लोन रेट निर्धारित करने के लिए आरबीआई ने 2016 में इसकी शुरूआत की थी.
इसे भी पढ़े : रांची : लालपुर में ज्वेलरी दुकान से लूट, सोना लेकर फरार हुए अपराधी
ICICI Bank ने एफडी रेट में 0.25% की बढ़ोतरी की
हालांकि ICICI Bank के कुछ ग्राहकों के लिए खुशी की बात है. क्योंकि बैंक ने FD पर मिलने वाले ब्याज में बढ़ोतरी की है. अलग-अलग अवधि के हिसाब से आईसीआईसीआई बैंक ने एफडी की ब्याज दरें बढ़कर 2.75 से 4.80% तक हो गयी हैं. ICICI Bank ने 5 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दर 0.25% बढ़ा दी है.
इसे भी पढ़े : 13 दिन बाद जेल से रिहा हुए राणा दंपति, ले जाया गया लीलावती अस्पताल
अलग-अलग अवधि के लिए इतना मिलेगा ब्याज
अब 7-29 दिन की एफडी पर ग्राहकों को 2.75% ब्याज मिलेगा. जबकि 30-60 दिन की अवधि के लिए ये अब 3%, 61-90 दिन के लिए 3.25%, 91-184 दिन के लिए 3.50%, 185-270 दिन के लिए 3.75%, 271 दिन और एक साल से कम के लिए 4%, 12-15 महीने के लिए 4.50%, 15-18 महीने के लिए 4.60%, 18 महीने से लेकर 2 साल के लिए 4.65%, 3 साल तक के लिए 4.75% और 3 साल से 10 साल तक के लिए 4.80% ब्याज मिलेगा.
पहले एचडीएफसी ने रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट में की वृद्धि
बता दें कि आईसीआईसीआई बैंक से पहले एचडीएफसी बैंक ने ब्याज दरों में बदलाव किया था. एचडीएफसी ने अपने रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (RPLR) में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी की है. जिसके बाद एडजस्टेबल रेट होम लोन स्कीम के तहत होम लोन लेने वाले ग्राहकों को 0.05% ज्यादा इंटरेस्ट देना होगा.
इसे भी पढ़े : अमीषा पटेल की याचिका खारिज, बढ़ सकती हैं अभिनेत्री की मुश्किलें