Medininagar: प्रधान डाकघर के अभिकर्ता असित कुमार साह के असमय निधन पर राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ झारखंड के आह्वान पर प्रदेश के कई जिलों के अभिकर्ताओं ने अपने-अपने जिलों से सहयोग राशि इकट्ठा कर प्रदेश के खाते में जमा किया. जिसमें जपला मुख्य डाकघर सहित पलामू जिला से 14900, धनबाद से 10000, लातेहार से 10000, गढ़वा से 7500 व बोकारो से 7200 यानि कुल 49600 प्रदेश के खाते में जमा हुआ. प्रदेश के खाते से 50 हजार का चेक लेकर मंगलवार को डालटनगंज स्थित उनके निवास पर अभिकर्ता संघ के सदस्य गए.
प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी कुमार पांडेय, सचिव सत्यनारायण कुमार दुबे, राष्ट्रीय सलाहकार समिति के सदस्य बिनोद कुमार, पलामू जिला अध्यक्ष विजय कुमार तिवारी, गढ़वा जिला अध्यक्ष धनंजय कुमार, सचिव प्रमोद पांडेय, बिरमनी दुबे, रामनरेश राम, इंद्र प्रकाश पांडेय, ज्योतिमय निभा कुमारी, विमला देवी, शैलेश तिवारी, संजीव पांडेय, गोपाल कुमार, संजय राम सहित दर्जनों अभिकर्ताओं के सामने उनकी पत्नी संचिता साहा को 50000 रुपये का सहयोग व सदैव साथ खड़ा रहने का आश्वासन दिया. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय संगठन के नियमानुसार जो अभिकर्ता आजीवन सदस्य बने हैं उन्हें सहयोग प्रदान किया जाता है. इसलिए झारखंड प्रदेश में एक मुहिम चलाकर सभी सिल्वर मेंबर को आजीवन सदस्य में बदलने का कार्य किया जाये.
इसे भी पढ़ें –बांग्लादेशी घुसपैठ पर जूनियर अफसरों का शपथ पत्र दरकिनार, संथाल के उपायुक्तों से HC ने फिर मांगा जवाब
[wpse_comments_template]