NewDelhi : अग्निपथ स्कीम को लेकर आज जल, थल और वायु सेना के अधिकारियों ने साउथ ब्लॉक में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. अग्निपथ स्कीम को वापस लेने की किसी भी संभावना से इनकार करते हुए सेना ने संयुक्त बयान में कहा कि अग्निपथ स्कीम वापस नहीं ली जायेगी. इस क्रम में अधिकारियों ने हर तरह से युवाओं की गलतफहनियां दूर करने की कोशिश की. इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल बंशी पुनप्पा ने जानकारी दी कि कि सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए 1 जुलाई को नोटिफिकेशन जारी हो जायेगा. इसके बाद युवा एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन शुरू कर सकते हैं. बताया कि भर्ती के लिए पहली रैली अगस्त के दूसरे सप्ताह से शुरू होगी.
<
#WATCH No rollback of #Agnipath scheme, says Lt General Anil Puri, Additional Secy, Dept of Military Affairs, MoD pic.twitter.com/d4raPk9IjN
— ANI (@ANI) June 19, 2022
From November 21 this year, the first naval ‘Agniveers’ will start reaching the training establishment INS Chilka, Odisha. Both female and male Agniveers are allowed for this: Vice Admiral Dinesh Tripathi on #Agnipath scheme pic.twitter.com/P19NP3AReT
— ANI (@ANI) June 19, 2022
Agniveer batch number 1 registration process to start from June 24 and from July 24, phase 1 online examination process would start. The first batch would be enrolled by December and training would commence by December 30: Air Marshal SK Jha pic.twitter.com/CNkDPoSaqu
— ANI (@ANI) June 19, 2022
इसे भी पढ़ें :रांची: ओवैसी के एयरपोर्ट पहुंचते ही लगे पाक जिंदाबाद के नारे, मांडर में देव कुमार धान के पक्ष में मांगेंगे वोट
रैली में फिजिकल टेस्ट और मेडिकल होगा
रैली में फिजिकल टेस्ट और मेडिकल होगा उसके बाद एंट्रेंस एग्जाम होगा.उन्हें कॉलम में मेरिट के हिसाब से भेजेंगे. लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा कि अगस्त से लेकर नवंबर तक 2 बैच में रैलिया होंगी. पहले लॉट में 25000 अग्निवीर आयेंगे. ये लोग दिसंबर के पहले सप्ताह में आयेंगे. अग्निवीरों का दूसरा जत्था फरवरी में आयेगा. देशभर में कुल 83 भारतीय रैलियां होंगी जो देश के हर राज्य में हर हर आखिरी गांव तक होंगी.
इसे भी पढ़ें : जंतर-मंतर पर अग्निपथ का विरोध, बोले राहुल, 8 सालों में 16 करोड़ नौकरियों के बजाय युवाओं को पकोड़े तलने का ज्ञान मिला
हम महिलाओं को भी अग्निवीर बना रहे हैं
बताया गया कि वायु सेना में 24 जून से बहाली शुरू होगी, जबकि नेवी में बहाली के लिए 25 जून को नोटिफिकेशन आयेगा. नेवी के अनुसार अगले दो-तीन दिनों में 25 जून तक उनका एडवर्टाइजमेंट इंफॉर्मेशन ब्रॉडकास्टर मिनिस्ट्री तक पहुंच जाएगा. वायु सेना के टाइमलाइन के हिसाब से 21 नवंबर को पहला अग्निवीर का बैच आईएनएस चिल्का उड़ीसा में रिपोर्ट करना शुरू कर देगा. कहा कि हम महिलाओं को भी अग्निवीर बना रहे हैं. मैं 21 नंवबर का इंतजार कर रहा हूं और मुझे आशा है कि महिला और पुरुष अग्निवीर आइएनएस चिल्का पर रिपोर्ट करेंगे.
इसे भी पढ़ें : पटना : हादसा टला, उड़ान भरते ही स्पाइस जेट के विमान से टकराया पक्षी, इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी, यात्री सुरक्षित
सेना को युवा लोगों की जरूरत है
इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि कि कोचिंग संस्थान छात्रों को भड़का और उकसा रहे हैं. हिंसा करने वालों को साफतौर पर चेतावनी दी गयी कि अगर उनके खिलाफ FIR दर्ज होती है तो वह अग्निवीर नहीं बन सकेंगे. लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि जब अभ्यर्थी आवेदन करेंगे, तो उन्हें यह उल्लेख करना होगा कि वह अग्निपथ योजना के विरोध के दौरान हिंसा और तोड़फोड़ करने वालों में शामिल नहीं थे.
अनिल पुरी ने कहा कि उन्हें हिंसा और प्रदर्शन में हिस्सा नहीं लेना चाहिए. कहा कि सेना को युवा लोगों की जरूरत है. आज सेना की औसत उम्र 32 साल है. हम इसे कम करके 26 साल पर लाने की कोशिश कर रहे हैं. इस क्रम में लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा कि युवा ज्यादा रिस्क ले सकते हैं यह हम सभी को पता है. जान लें कि अनिल पुरी डीएमए (Dept of Military Affairs) )में एडिशनल सेक्रेटरी हैं. उन्होंने कहा कि 1989 में इस योजना पर विचार करना शुरू हो गया था इसे लागू करने से पहले कई देशों में सेना में नियुक्तियों और वहां के एग्जिट प्लान का अध्ययन किया गया है.
4-5 वर्षों में हम 50-60 हजार सैनिकों की बहाली करेंगे
अनिल पुरी ने कहा कि अग्निवीरों को सियाचिन और अन्य क्षेत्रों जैसे क्षेत्रों में वही भत्ता मिलेगा जो वर्तमान में सेवारत नियमित सैनिकों पर लागू होता है. सेवा शर्तों में उनके साथ कोई भेदभाव नहीं होगा. जो कपड़े सेना के जवान पहनते हैं वहीं कपड़े अग्निवीर पहनेंगे, जिस लंगर में सेना के जवान खाना खाते हैं वहीं पर अग्निवीर खाएंगे. जहां पर सेना के जवान रहते हैं वहीं पर अग्निवीर ही रहेंगे. सेना ने कहा कि अगले 4-5 वर्षों में, हम 50-60 हजार सैनिकों की बहाली करेंगे और बाद में इसे बढ़ाकर 90,000- 1 लाख तक किया जाएगा. हमने योजना का विश्लेषण करने के लिए 46,000 जवानों से छोटी शुरुआत की है.
राज्य की सरकारों ने कहा है कि पुलिस में अग्निवीरों को प्राथमिकता दी जायेगी
सेना द्वारा कहा गया कि चार साल बाद 75 फीसदी अग्निवीर 11.7 लाख रुपये के साथ जो चाहे वह कर सकते हैं. उनके लिए ब्रिजिंग कोर्स के प्रावधान पर विचार किया जा रहा है. इस पर भी तैयारी चल रही है. इसे कौन करवायेगा. इसकी फीस कौन भरेगा? कहा कि सरकार को पता था कि ये जो 75 फीसदी अग्निवीर 4 साल बाद निकलेंगे. ये देश की ताकत होंगे. राज्य की सरकारों ने स्पष्ट कहा है कि पुलिस में अग्निवीरों को प्राथमिकता दी जायेगी. चार राज्य तो ऐसे हैं, जिन्होंने स्पष्ट कहा है कि सभी अग्निवीरों को जॉब देंगे. इसके अलावा बैंक अग्निवीरों को क्रेडिट देंगे.
साझा प्रेस कांफ्रेंस में सैन्य अधिकारी ने पूछा कि 21 साल में किस युवा की जॉब लगती है? लेकिन अग्निपथ स्कीम में भर्ती होने वाले 60 से 70 फीसदी युवा 10वीं पास होंगे. उन्हें 12 पास का सर्टिफिकेट मिलेगा. आज की तुलना में अग्निवीरों को ज्यादा अलाउंस दिये जा रहे हैं. सेना ने आगे कहा कि सबसे बड़ी बात है कि अग्निपथ स्कीम में आने वाला युवा डिसिप्लिन होगा. किसी भी फील्ड में काम करने के सबसे पहले डिमांड यही होती है