NewDelhi : एयर इंडिया की महिला पायलटों की टीम द्वारा उत्तरी ध्रुव (North Pole) के ऊपर से दुनिया के सबसे लंबे हवाई मार्ग पर उड़ान भरे जाने की खबर है. महिला पायलटों की यह ऐतिहासिक उड़ान अमेरिका के सैन फ्रैंसिस्को से 16,000 किमी की दूरी तय करते हुए आज नौ जनवरी देर रात बेंगलुरु पहुंचेंगी.
एयरलाइन के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार एअर इंडिया का विमान बेंगलुरु पहुंचने के लिए उत्तर ध्रुव के ऊपर से होता हुआ अंटलांटिक मार्ग पर आगे बढ़ेगा.
Air India women pilots set to script history by flying over North Pole on world’s longest air route
Read @ANI Story | https://t.co/BjyjHQNlwP pic.twitter.com/m0HL4lbLls
— ANI Digital (@ani_digital) January 8, 2021
इसे भी पढ़ें : बंगाल के वर्धमान में नड्डा की हुंकार, ममता जी, चिड़िया चुग गयी खेत
नॉर्थ पोल से ऊपर से उड़ान भरना अत्यंत टेक्निकल है
एविएशन एक्सपर्ट्स के अनुसार नॉर्थ पोल से ऊपर से उड़ान भरना अत्यंत टेक्निकल है और इसके लिए दक्षता के साथ-साथ अनुभव की जरूरत पड़ती है. हालांकि, एयर इंडिया के पायलट्स ने पहले भी पोलर रूट से उड़ान भरी है, लेकिन ऐसा पहली बार है जब सिर्फ महिला पायलटों की टीम नॉर्थ पोल से उड़ान भरेगी.
एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया, “नॉर्थ पोल के ऊपर से उड़ान भरना काफी चुनौतीपूर्ण है, इसलिए एयरलाइन कंपनियां इस रूट पर अपने सर्वोत्तम और अनुभवी पायलटों को भेजती हैं.
इसे भी पढ़ें : गुजरात के चार बार सीएम रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माधव सिंह सोलंकी का निधन, मोदी ने शोक जताया
Inaugural Flight एएल 176 सैन फ्रांसिस्को से उड़ान भर चुकी है
इस बार एयर इंडिया ने यह जिम्मेदारी महिला कैप्टन को दी है जो पोलर रूट से सैन फ्रैंसिस्को से बेंगलुरु पहुंचेंगी. उद्घाटन विमान (Inaugural Flight) एएल 176 अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से शनिवार को स्थानीय समयानुसार रात 8.30 बजे उड़ान भर चुका है. यह तड़के 3.45 बजे (स्थानीय समयानुसार) कैंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेगा.
एयर इंडिया की कैप्टन जोया अगरवाल फ्लाइट को कमांड करेंगी. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, दुनियाभर में ज्यादातर लोग अपनी जिंदगी में नॉर्थ पोल या इसका नक्शा भी नहीं देख पायेंगे। मैं सच में खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय और हमारे फ्लैग कैरियर ने मुझ पर भरोसा जताया. नॉर्थ पोल के ऊपर से सैन फ्रैंसिस्को से बेंगलुरु तक दुनिया की सबसे लंबी और बोइंग 777 से पहली उड़ान को कमांड करने वाकई सुनहरा अवसर है.
इसे भी पढ़ें : प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पीएम मोदी बोले, आज भारत की वैक्सीन का इंतजार सबको है
नागरिक उड्डयन मंत्री पुरी ने ट्वीट किया
नागरिक उड्डयन मंत्री पुरी ने इस मिशन को सेकर ट्वीट किया,कैप्टन जोया अगरवाल, कैप्टन पी थानमाई, कैप्टन आकांक्षा सोनावरे और कैप्टन शिवानी मन्हास का केवल महिला पर आधारित कॉकपिट चालक दल बेंगलुरु और सैन फ्रांसिस्कों के बीच ऐतिहासिक उद्घाटन उड़ान का संचालन करेगा. सैन फ्रांसिस्को और बेंगलुरु के बीच हवाई दूरी दुनिया में सबसे अधिक है. पुरी ने कहा, “एयर इंडिया की महिला शक्ति दुनियाभर में परचम लहरा रही हैं.
Air India’s woman power flies high around the world.
All women cockpit crew consisting of Capt Zoya Aggarwal, Capt Papagari Thanmai, Capt Akansha Sonaware & Capt Shivani Manhas will operate the historic inaugural flight between Bengaluru & San Francisco.@airindiain @MoCA_GoI pic.twitter.com/HKT6IYo2Dw
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) January 9, 2021