LagatarDesk: टीवी शो अनुपमां से एक और बुरी खबर आ रही है. एक्ट्रेस Rupali Ganguli के बाद अब उनकी साथी एक्ट्रेस Alpana Buch और Nidhi Shah भी कोरोना पॉजिटिव पायी गई हैं. शो के लिए फिलहाल कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. शो के स्टार्स एक के बाद एक लगातार कोरोना से संक्रमित पाये जा रहे हैं. कुछ समय पहले Ashish Mehrotra भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. फिर शो की एक्ट्रेस Tassnim Sheikh को कोरोना हुआ. अब एक्ट्रेस Alpana Buch और Nidhi Shah भी इससे बच नहीं पाई. दोनों एक्ट्रेस की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी हैं. एक्ट्रेसेज ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है.
alt="" class="wp-image-48933"/>
Alpana Buch ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
एक्ट्रेस Alpana ने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘बचपन से ही हमारे पेरेंट्स, टीचर्स, गुरु, सभी ने पॉजिटिव रहना सिखाया है. अब मैं फाइनली पॉजिटिव हो गई हूं. मैं सभी प्रीकॉशन्स और दवाईयां ले रही हूं. और फिलहाल होम क्वारंटीन हूं. ये मेरी सामाजिक जिम्मेदारी है कि मैं सभी को ये बताऊं कि मुझे कोई कॉल या मैसेज न करें. केवल मेरे लिए प्रार्थना करें’.
https://www.instagram.com/p/CNhMH9Fh8dK/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="13" style=" background:#FFF; border:0; border-radius:3px; box-shadow:0 0 1px 0 rgba(0,0,0,0.5),0 1px 10px 0 rgba(0,0,0,0.15); margin: 1px; max-width:540px; min-width:326px; padding:0; width:99.375%; width:-webkit-calc(100% - 2px); width:calc(100% - 2px);">https://www.instagram.com/p/CNhMH9Fh8dK/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
style=" background:#FFFFFF; line-height:0; padding:0 0; text-align:center; text-decoration:none; width:100%;" target="_blank" rel="noopener">View this post on Instagram
हमें एक-दूसरे का ख्याल रखना है: Nidhi Shah
वहीं Nidhi Shah ने लिखा- ‘पिछले 3 दिन आरामदायक रहे. और ये मैं मेरे घर में आराम से बैठे हुए कह रही हूं. जहां मेरा पूरा ध्यान रखा जा रहा है. और अपने प्रियजनों के साथ हूं. मेरे दिल में उनके लिए बहुत प्यार है. वो लिमिटेड सोर्सेज के साथ मेरे साथ हर दिन लड़ रहे हैं. हर किसी के पास सारी सुख-सुविधाएं नहीं होती हैं.
पिछले हफ्ते मुझसे संपर्क में आये मेरे संपर्क में आये हैं तो सभी प्लीज अपना कोरोना टोस्ट करवायें. साथ ही सारे प्रीकॉशन्स लिजिये और खुद को आइसोलेट कीजिये. चलिये अपने घर, काम की जगह, पब्लिक प्लेसेज में अच्छा वातावरण बनाने का प्रयास करते हैं. हमें एक-दूसरे का ख्याल रखना है.
alt="" class="wp-image-48932"/>