Hazaribagh: केरेडारी प्रखंड के सलगा पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विधायक अंबा प्रसाद, प्रमुख सुनीता देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, अंचलाधिकारी राम रतन वर्णवाल, जिला परिषद सदस्य अनीता सिंह, उप प्रमुख अमेरिका महतो ने संयुक्त रूप से शिविर का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में विभिन्न विभाग के कर्मियों ने स्टाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं.
इस दौरान मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना, बिरसा सिंचाई कूप, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, भूमि सुधार ऑनलाइन, पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी योजना, केसीसी आधार, मुख्यमंत्री पशु धन योजना, राशन कार्ड आदि योजना से संबंधित कुल 371 आवेदन आए, जिनमें आबुआ आवास के 55, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 6 सहित जॉब कार्ड आदि की स्वीकृति एवं परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. बीडीओ ने कई विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों पर भ्रमण कर समस्याओं का समाधान करते दिखे. वहीं प्रमुख सुनीता देवी ने कहा कि हेमंत सरकार द्वारा चलाए जा रही जनकल्याण की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं.
इसे भी पढ़ें – छह उग्रवादी व नक्सली जेल में बंद, दो मारे गये, फिर भी ये NIA के मोस्टवांटेड लिस्ट में शामिल