Washington : डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार घोषित किये गये हैं. ट्रंप तीसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने जा रहे हैं. जान लें कि ट्रंप ने 2016 में जीत हासिल की थी. हालांकि 2020 में जो बाइडेन के सामने वे हार गये थे. नवंबर 2024 में एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप मुकाबला जो बाइडेन से होगा. रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में पर्याप्त संख्या में डेलीगेट के वोट हासिल करने के बाद ट्रंप उम्मीदवार चुने गये.
नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Donald Trump received a raucous ovation on the first night of the Republican National Convention alongside his newly announced running mate, J.D. Vance, two days after an assassination attempt left him with a wounded ear https://t.co/zeTQwILklI pic.twitter.com/9bgk9Gkvjt
— Reuters (@Reuters) July 16, 2024
ओहायो के सीनेटर जेडी वेंस उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार चुने गये
ट्रंप कई माह से राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार माने गये थे. वे सोमवार को मिलवाउकी में पार्टी के सम्मेलन में शामिल प्रतिनिधियों के वोट हासिल कर आधिकारिक रूप से रिपब्लिकन उम्मीदवार हो गये. इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने ओहायो के सीनेटर जेडी वेंस को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार चुन लिया. हालांकि जेडी वेंस एक समय ट्रंप के आलोचक रहे थे. बाद में बेहद करीबी सहयोगी बन गये थे. ट्रंप ने अपने ट्रूथ सोशल नेटवर्क पर एक पोस्ट में लिखा, लंबे विचार-विमर्श करने के बाद मैंने फैसला किया है कि अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद के लिए सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार ग्रेट स्टेट ऑफ ओहायो के सीनेटर जेडी वेंस हैं
पेन्सिलवेनिया में रैली को संबोधित करते समय ट्रंप पर फायरिंग की गयी थी
हाल में पेन्सिलवेनिया में रैली को संबोधित करते समय ट्रंप पर फायरिंग की गयी थी वे बाल बाल बच गये. घटना के बाद अपने पहले साक्षात्कार में 78 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति ने रूढ़िवादी अमेरिकी मीडिया को बताया कि उन्हें लगता है कि वे भाग्य या भगवान की कृपा से बच गये. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोमवार से शुरू हो रहे रिपब्लिकन राष्ट्रीय सम्मेलन’ के लिए मिलवॉकी जाते समय ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ से बात करते हुए कहा था कि मेरे बारे में यह माना जा रहा था कि मैं यहां नहीं रहूं
Leave a Reply