Raipur : उग्रवाद के खिलाफ लड़ाई जारी है. इतिहास में CRPF का अहम योगदान है, उनके कल्याण के लिए भारत सरकार ने अहम कदम उठायें हैं. जवानों ने वामपंथियों से लड़ाई लड़ी है. 18 हजार से ज्यादा आदिवासी भाइयों को जवानों ने दवाई से लेकर सभी सुविधाएं मुहैया कराई है. गृहमंत्री अमित शाह ने अमित शाह ने जगदलपुर के बस्तर में आयोजित CRPF की 84वीं वर्षगांठ पर यह बात कही. अमित शाह ने कहा मैं बस्तर में खड़ा होकर आप लोगों के बीच बोल रहा हूं. आज नक्सलियों का जो खात्मा हो रहा है, ये CRPF की बदौलत है.
Chhattisgarh | First time CRPF Day is being celebrated in a Naxalite area. CRPF has contributed to the internal security of the nation. Nation salutes Women CRPF personnel. CRPF’s contribution is significant: Union Home Minister Amit Shah pic.twitter.com/GCxEO69WVf
— ANI (@ANI) March 25, 2023
इसे भी पढ़ें : कर्नाटक चुनाव : कांग्रेस ने 124 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार कनकपुरा से लड़ेंगे चुनाव
अमित शाह ने 2249 शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी
आज करनपुर कैंप में कोबरा के 201/204 बटालियन के परेड ग्राउंड में कार्यक्रम शुरू हुआ. इस अवसर पर नार्थ सेक्टर, मणिपुर, नागालैंड सेक्टर, कोबरा सेक्टर, साउथ सेक्टर, वेस्ट बंगाल सेक्टर,छत्तीसगढ़ सेक्टर के जवानों ने परेड की. गृहमंत्री ने परेड की सलामी ली. कार्यक्रम में शहीद जवानों की पत्नियों को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गये. अमित शाह ने 2249 शहीद जवानों पर दुख जताते हुए श्रद्धांजलि दी.
CRPF आज देश में हर जगह मौजूद है.
अमित शाह ने कहा कि CRPF की स्थापना लौह पुरुष सरदार पटेल ने की थी. कहा कि. एक बटालियन से शुरू हुई CRPF आज देश में हर जगह मौजूद है. अगर कहीं से अप्रिय घटना की खबर आती है तो वहां CRPF की टीम पहुंच जाती है, इससे मेरी चिंता खत्म हो जाती है. कोरोना काल में CRPF की जहां तैनाती थी.वहां जनता की सेवा में जज्बे से काम किया है. अपना आदर्श वाक्य सेवा और निष्ठा का काम किया है.
गृहमंत्री अमित शाह अलग-अलग वीर जवानों को सम्मानित करके उनका हौसला बढ़ाया. इस अवसर पर डॉग शो का आयोजन किया गया. बाइक से स्टंट किया गया. अमित शाह 24 मार्च की शाम BSF के विमान से जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे.
पूरा इलाका छावनी में तब्दील हुआ
गृहमंत्री के दौरे को देखते हुए जगदलपुर एयरपोर्ट से लेकर करनपुर सीआरपीएफ हेड क्वार्टर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. सुरक्षा में 4 हजार से अधिक जवान तैनात हैं. सीआरपीएफ के अधिकारियों के साथ रायपुर और बस्तर पुलिस भी सुरक्षा की कमान संभाल रही है.